Advertisement

Aquila closed: साड़ी पहनने पर नहीं दी थी महिला को एंट्री, अब इस वजह से रेस्तरां में लगा ताला

यह नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर ने पाया कि रेस्टोरेंट बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के चल रहा था. साथ ही रेस्टोरेंट में अस्वच्छ स्थिति भी पाई गई. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक से 48 घंटे के भीतर इसे बंद करने का आदेश दिया गया. नोटिस में कहा गया, अगर रेस्टोरेंट मालिक ऐसा नहीं करता तो निगम बिना किसी अगले नोटिस के उचित कार्रवाई करेगी

साड़ी पहनकर एंट्री ना देने पर चर्चा में आया था Aquila रेस्टोरेंट साड़ी पहनकर एंट्री ना देने पर चर्चा में आया था Aquila रेस्टोरेंट
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • 24 सितंबर को जारी किया गया नोटिस
  • नोटिस के चलते बंद किया गया Aquila रेस्टोरेंट

साड़ी पहनकर एंट्री ना देने पर चर्चा में आए दिल्ली के रेस्टोरेंट की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने Health trade licence न होने पर रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया है. 

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बताया कि विवाद सामने आने पर Aquila रेस्टोरेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. साथ ही  health trade licence न होने पर जुर्माना लगाया गया और क्लोजर नोटिस भी जारी किया गया. ये रेस्टोरेंट अंसल प्लाजा में है. 

Advertisement

24 सितंबर को जारी किया गया नोटिस

यह नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर ने पाया कि रेस्टोरेंट बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के चल रहा था. साथ ही रेस्टोरेंट में अस्वच्छता पाई गई थी. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक से 48 घंटे के भीतर इसे बंद करने का आदेश दिया गया. नोटिस में कहा गया, अगर रेस्टोरेंट मालिक ऐसा नहीं करता तो निगम बिना किसी अगले नोटिस के उचित कार्रवाई करेगी. इसमें रेस्टोरेंट की सीलिंग भी शामिल है. वहीं, इसके जवाब में रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि यह रेस्तरां बंद कर दिया गया. 
  
क्या है मामला?

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें एक महिला दावा कर रही थी कि उसे साड़ी पहनने के चलते रेस्तरां में एंट्री नहीं दी गई. इतना ही नहीं महिला ने रेस्टोरेंट के स्टाफ पर भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

उधर, रेस्टोरेंट ने अपने बचाव में कहा था कि यह रेस्तरां एक घरेलू ब्रांड है जो भारतीय समुदाय का सम्मान करने में विश्वास करता है और हमेशा आधुनिक से लेकर पारंपरिक तक सभी ड्रेस कोड में अपने मेहमानों का स्वागत करता है. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट ने दावा किया था कि यह विवाद जगह को लेकर था और महिला ने मैनेजर को थप्पड़ भी मारा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement