Advertisement

दिल्लीः कोरोना पर CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बीजेपी-कांग्रेस को न्योता

केजरीवाल सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक कल गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोजाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना केस (फाइल फोटो) दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना केस (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी बैठक
  • तीसरी कोरोना वेव के चलते बढ़ते केस पर होगी चर्चा
  • केंद्र अतिरिक्त 750 आईसीयू बेड देने जा रहाः केजरीवाल

त्योहारी सीजन में राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से घातक रूप लेता जा रहा है. दिल्ली में लगातार खराब होते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए केजरीवाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को निमंत्रण भेजा है.

केजरीवाल सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक कल गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में दिल्ली में तीसरी कोरोना वेव के चलते रोजाना बढ़ते मामलों और व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

Advertisement

राजधानी में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर यहां पर 6,396 नए केस सामने आए और 99 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में 49,031 टेस्ट किए गए और 4,421 रिकवरी हुई. देश की राजधानी दिल्ली में अभी कुल कोरोना केस की संख्या 4 लाख 95 हजार 598 है, जिसमें 42 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि हर रोज एक लाख टेस्ट किया जाएगा. जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट इलाके में डोर-टू-डोर सर्वे करने का प्लान बनाया है.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शाम 4 बजे जीटीबी अस्पताल का दौरा किया. दौरे के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जीटीबी अस्पताल का दौरा किया. डॉक्टर्स अगले 2 दिनों में 232 अतिरिक्त आईसीयू बेड बढ़ाने पर राजी हो गए हैं. कुल मिलाकर अगले कुछ दिनों में हम दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 663 कर सकेंगे. केंद्र अतिरिक्त 750 आईसीयू बेड बढ़ा रहा है. इतनी तेजी से वृद्धि के बावजूद हमारे डॉक्टरों ने स्थिति को बहुत अच्छी तरह से संभाला.

Advertisement

दूसरी ओर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं. केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी. दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे. फिलहाल, राजधानी में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना के 16 हजार बेड हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है. लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है. इससे लड़ने का एकमात्र उपाय मेडिकल मैनेजमेंट है. अभी दिल्ली में 26,000 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. हमारे पास 16,000 बेड हैं जिनमें से 50% बेड खाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement