Advertisement

होटल और बाजार खोलने के बाद केजरीवाल बोले- अब दिल्ली में शुरू हो मेट्रो

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आप पूरे देश में मेट्रो शुरू कराना नहीं चाहते तो न कराएं. लेकिन दिल्ली को फेज वाइज ट्रायल बेस पर मेट्रो चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • सीएम ने व्यावसायियों से किया संवाद
  • व्यावसायियों ने उठाया मेट्रो का मुद्दा
  • सीएम बोले- केंद्र से मांगी है इजाजत

दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत देने के बाद अब केजरीवाल सरकार ने मेट्रो का परिचालन शुरू कराने की वकालत की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू करना चाहते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेट्रो ट्रायल बेस पर चलनी चाहिए. सीएम ने कहा कि इसे लेकर केंद्र सरकार से भी बात की है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से इजाजत मिलेगी. रविवार को उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी. केजरीवाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आप पूरे देश में मेट्रो शुरू कराना नहीं चाहते तो न कराएं. लेकिन दिल्ली को फेज वाइज ट्रायल बेस पर मेट्रो चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए.

Advertisement

अनलॉक-3: केजरीवाल सरकार ने होटल खोलने की दी इजाजत, जिम रहेंगे बंद

उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सहूलियत होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान व्यवसायियों ने मेट्रो का परिचालन शुरू कराए जाने का मुद्दा उठाया. गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होटल खोलने की इजाजत दे दी थी. हाल ही में सरकार ने 24 से 30 अगस्त तक ट्रायल बेस पर साप्ताहिक बाजार खोलने की भी इजाजत दे दी थी.

दिल्ली: कोरोना से गई MCD कर्मचारी की जान, परिवार को केजरीवाल सरकार ने दी एक करोड़ की मदद

होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने संबंधी आदेश में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की ओर से यह भी कहा गया था कि कंटेनमेंट जोन्स में होटल खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. होटलों को एसओपी और अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. इसके बाद से ही मेट्रो शुरू कराने की मांग भी जोर पकड़ने लगी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement