Advertisement

'लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा खत्म कर देंगे... अरे किसी के बाप की जागीर है', दिल्ली असेंबली में BJP पर अरविंद केजरीवाल का वार

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर AAP विधायकों को तोड़ने की कोशिश का करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- बीजेपी हमारे विधायक तोड़ने का प्रयास कर रही है, हम इसका सबूत कैसे दें. कभी रिश्तेदार के यहां, तो कभी पार्क में आ जाते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत प्रस्ताव पर दिल्ली विधानसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@AAP) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत प्रस्ताव पर दिल्ली विधानसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@AAP)
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

दिल्ली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'इस हाउस में हमारी मेजॉरिटी है. मेरे पास हमारे 2 एमएलए आए और कहा कि BJP वालों ने उनसे संपर्क किया है. हम इसका सबूत कैसे दें. कभी रिश्तेदार के यहां, तो कभी पार्क में आ जाते हैं'. आम आदमी पार्टी प्रमुख ने ईडी के समन पर कहा कि भाजपा उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? सारा देश देख रहा है. अब लोग प्रश्न पूछ रहे हैं कि क्या पीएम मोदी केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं, कुचलना चाहते हैं? आज दुनिया में बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंजर आम आदमी पार्टी है. अगर 2024 में BJP नहीं हारी तो 2029 में आम आदमी पार्टी देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी'.

Advertisement

भाजपा विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर कहा, 'हमने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि मामले की जांच की जाए और अगर इसमें सच्चाई है तो कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. लेकिन अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी अपने आरोपों की जांच में दिल्ली पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं'. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा, 'उन्होंने कहा कि बीजेपी के भविष्य को AAP से खतरा है. इसीलिए वह हमसे घबराई हुई है. दिल्ली में 70 में से 67 सीटें AAP की आईं और BJP को 3 सीटें मिलीं. इन लोगों ने केंद्र में सरकार बनने के बाद हमें बहुत तंग किया. लेकिन 2020 के दिल्ली चुनाव में 70 में से 62 सीटें आईं. इन्हें दिल्ली की हार पचती नहीं है. BJP एक राज्य में बिजली मुफ्त करके दिखाए. पंजाब और दिल्ली में पॉवर कट जीरो हो गया है. BJP को मेरा चैलेंज है की वह गुजरात में 10 स्कूलों को ठीक करके दिखाए'. 

Advertisement

'दुश्मनी केजरीवाल से तो दिल्ली वालों से बदला क्यों ले रहे'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इन लोगों ने केजरीवाल के काम रोकने की कोशिश की. अस्पतालों में दवाई बंद करवा दी, टेस्ट बंद करवा दिए. इन लोगों को पाप लगेगा. दुश्मनी केजरीवाल से है, तो इसका बदला दिल्ली वालों से बदला क्यों ले रहे. दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हो क्या? मेरे कमरे में चाय पिलाने वाले कर्मचारी तक पर मेरा कंट्रोल नहीं है. IAS अधिकारी और कर्मचारी रो रहे हैं. मेरे पास एक अधिकारी आया और टप-टप आंसू बहाने लगा. उसने कहा कि हम पर दिल्ली के मंत्रियों के काम नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है. फाइनेंस डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को पैसे जारी नहीं करने की धमकी दे रहे हैं. कोर्ट ने फंड जारी करने का आदेश किया, लेकिन इन्होंने अबतक कोर्ट का आदेश नहीं माना'.

'दिल्ली बाप की जागीर नहीं जो विधानसभा खत्म कर देंगे'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पानी बिल माफी का प्रस्ताव केजरीवाल पास करवा कर छोड़ेगा. हम बहुत छोटे लोग हैं. हमारी कोई औकात नहीं थी. बड़े बड़े षड़यंत्र हमारे खिलाफ कर रहे हैं. लेकिन हम डटे हुए हैं. क्योंकि करोड़ों लोगों की दुआएं हमारे साथ हैं. बद्दुआएं इन (BJP) लोगों के साथ हैं. देशभर में भाजपा ने जितने MLA खरीदे, उसके लिए पैसा कहां से आया? किसी के घर में भी रेड मारने घुस जाते हो. एक चवन्नी एक पैसा नहीं मिला. हमारी संपत्ति लोगों के दिलों में, जहां ढूंढ़ रहे हो वहां नहीं है'. दिल्ली के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी पुण्य की राजनीति करती है, भाजपा पाप की राजनीति करती है. लोगों को तय करना है उन्हें क्या चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने पर वह दिल्ली में विधानसभा खत्म कर देगी. उन्होंने भाजपा को ऐसा करने की चुनौती देते हुए कहा, 'अरे किसी के बाप की जागीर है क्या दिल्ली? जो विधानसभा खत्म कर देंगे'.

Advertisement

'AAP के 62 विधायकों पर अकेला रामवीर बिधूड़ी भारी पड़ा'

भाजपा नेता रामवीर बिधूड़ी ने कहा, 'शराब नीति घोटाला केस में मनीष सिसोदिया और एक सांसद को जेल जाना पड़ा. नई शराब नीति से दिल्ली सरकार के खजाने को घाटा हुआ. मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए कि जब कोई खामी नहीं थी तो फिर नई शराब नीति वापस क्यों ली गई? दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाले हुए हैं. जल बोर्ड आज 73 हजार के घाटे में चल रहा है. यह घोटाला तब हुआ जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन थे. मोहल्ला क्लीनिक में 65 हजार टेस्ट फर्जी पाए गए. महिला सुरक्षा के लिए बसों में पैनिक बटन लगाने में भी घोटाला हुआ. दिल्ली सरकार ने फीडबैक यूनिट बनाकर जासूसी का काम किया. मुख्यमंत्री का अच्छा घर होना चाहिए. नया घर बनाने में 53 करोड़ खर्च हुए. लेकिन नक्शा पास क्यों नहीं करवाया गया? ना राजा रहेगा ना रानी रहेगी, यह दुनिया है फानी और फानी रहेगी. आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों पर अकेला बिधूड़ी (सदन में मौजूद एकलौते BJP विधायक) भारी पड़ा है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement