Advertisement

आतिशी...राघव के साथ CM केजरीवाल की अहम बैठक, क्राइम ब्रांच के एक्शन के बीच CM हाउस में मंथन

AAP मंंत्री आतिशी, राघव चड्ढा और प्रियंका कक्कड़ आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. क्राइम ब्रांच के एक्शन के बीच सीएम हाउस में अहम बैठक हुई. बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा थोड़ी देर बाद सीएम हाउस से निकल गए, लेकिन आतिशी और प्रियंका वहीं मौजूद हैं.

केजरीवाल के आवास पर AAP नेताओं की अहम बैठक चल रही है (फाइल फोटो) केजरीवाल के आवास पर AAP नेताओं की अहम बैठक चल रही है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

AAP और दिल्ली पुलिस के बीच रार बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के दावे के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री कार्यालय को नोटिस सर्व करने के बाद आज मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची. पुलिस की टीम जब आतिशी के आवास पर पहुंची तब वह अपने घर पर मौजूद नहीं थीं. इस घटनाक्रम के बाद आतिशी, राघव चड्ढा और प्रियंका कक्कड़ अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. क्राइम ब्रांच के एक्शन के बीच सीएम हाउस में अहम बैठक हुई. बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा थोड़ी देर बाद सीएम हाउस से निकल गए, लेकिन आतिशी और प्रियंका वहीं मौजूद हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि आज क्राइम ब्रांच की टीम जब आतिशी के आवास पर पहुंची तब वह घर पर मौजूद नहीं थीं. AAP के सूत्रों ने बताया कि आतिशी ने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम आतिशी को नोटिस देने के लिए दोबारा जाएगी. आज सुबह वह अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं.

पहले केजरीवाल फिर आतिशी को नोटिस भेजा

इससे एक दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे उनके दावों की जांच में तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था कि भाजपा ने 7 आप विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया था.

Advertisement

क्या था AAP नेताओं का दावा?

बता दें कि 27 जनवरी को केजरीवाल और आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी AAP सरकार को गिराने के लिए 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की पेशकश करके आप विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. हालांकि बीजेपी ने आरोपों को खारिज कर दिया था, साथ ही इन दावों को "झूठा" और "निराधार" बताया था और मुख्यमंत्री को अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.

वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल ने जनता से झूठ बोला

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल और आतिशी ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला है. इसका अंजाम उन्हें भुगतना होगा. AAP नेताओं ने दावे के साथ कहा था कि बीजेपी के लोग उनके संपर्क में हैं. लेकिन हमने साफ कहा कि केजरीवाल ये बताएं कि उनके संपर्क में कौन है, इसलिए हमने पुलिस से शिकायत की कि मामले की जांच की जाए. केजरीवाल शराब घोटाले की जांच से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. 
 

(रिपोर्ट- पीयूष मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement