Advertisement

CM उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से की मुलाकात, J-K के स्टेटहुड समेत कई मुद्दों पर की चर्चा 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर स्टेटहुड का जल्द बहाल करने समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

सीएम उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो) सीएम उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बारे में गृह मंत्रालयों के अधिकारियों ने जानकारी दी है.

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल करने समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement

अगस्त 2019 में राज्य के पुनर्गठन के बाद बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अब्दुल्ला की गृह मंत्री के साथ ये दूसरी बैठक है. अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिए जाने की उम्मीद है और वह संभवत: एक संभावित समय सीमा तय करेंगे. 

इस मुद्दे के अलावा मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों पर निर्वाचित सरकार की शक्तियों को स्पष्ट समझने के लिए व्यापार नियमों (टीबीआर) के लेनदेन पर भी स्पष्टता की मांग करेंगे.

गृह मंत्री से बात करने की जरूरत: CM

सीएम अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने समेत कई मुद्दे हैं, जिनपर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने की जरूरत है. 

उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा यहां 18वां वार्षिक पर्यटन शिखर सम्मेलन 2024 के मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा, "ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर मुझे गृह मंत्री के साथ बात करने की जरूरत है. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर एक केंद्रशासित प्रदेश है और हम राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. केंद्रशासित प्रदेश में गृह मंत्री की एक अलग भूमिका है." 

Advertisement

16 अक्टूबर को भी की थी मुलाकात

इससे पहले अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अपनी पहली यात्रा के दौरान 23 अक्टूबर को शाह से मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखा गया था. अधिकारियों ने कहा कि अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराया और राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement