
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को पूर्व सीएम डॉ. साहिब सिंह वर्मा की जन्म जयंती पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंत्री प्रवेश वर्मा को अपना छोटा भाई बताया है और कहा, हम दोनों एक स्कूल में साथ पढ़े हैं और अब सरकार में बहन सीएम है और भाई मंत्री है. घर में भी बड़ी बेटी को चीजें दे दी जाती हैं.
दरअसल, दिल्ली की BJP सरकार में प्रवेश वर्मा लोक निर्माण विभाग के मंत्री हैं. दिल्ली चुनाव में उन्होंने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर बड़े अंतर से हराया था. नतीजे के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी प्रवेश पर दांव लगा सकती है और नया मुख्यमंत्री बना सकती है. हालांकि, पार्टी हाईकमान ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी.
दिल्ली के सीएम रहे साहिब सिंह वर्मा
प्रवेश को रेखा गुप्ता सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. प्रवेश इससे पहले दो बार पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रहे हैं. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा साल 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं.
'सेवाभाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत'
शनिवार को साहिब सिंह वर्मा की जन्म जयंती मनाई गई. प्रवेश ने अपने पिता की जयंती के अवसर पर हवन किया. प्रार्थना सभा कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं. सीएम गुप्ता ने एक्स पर लिखा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय डॉ. साहिब सिंह वर्मा की जन्म जयंती पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कैबिनेट के मेरे सहयोगी मंत्रीगण और विधायक भी उपस्थित रहे. डॉ. साहिब सिंह वर्मा का समर्पण और सेवा भाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनके आदर्शों से प्रेरित होकर हम दिल्ली के विकास और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. विनम्र श्रद्धांजलि.
'उनके जैसा बनना चाहती हूं'
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मुझे बचपन से साहिब सिंह जी का आशीर्वाद मिला. वो भी शालीमार बाग से जीत कर मुख्यमंत्री बने थे. उनकी मेहनत की चर्चा हर एक कार्यकर्ता की ज़ुबान पर है. मेरा सौभाग्य था कि मैं रचना और प्रवेश सब एक ही स्कूल में थे. पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर हमने खुद देखा है. मैं उनके जैसा बनना चाहती हूं.
'बहन-भाई मिलकर काम करेंगे'
सीएम गुप्ता ने प्रवेश को अपना छोटा भाई बताया और खुद को बड़ी बहन. रेखा गुप्ता ने कहा, हम दोनों भाई-बहन मिलकर काम करेंगे. बेटी मुख्यमंत्री और बेटा मंत्री. उल्टा भी हो सकता था, लेकिन घर में भी बड़ी बेटी को चीजें दे दी जाती हैं.
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा...
कार्यक्रम में प्रवेश वर्मा ने कहा, समाधि स्थल पर कुछ अच्छा काम होगा. वर्मा ने कहा, यहां 34 ऐसी झुग्गी-झोपड़ियां हैं, जहां पानी की समस्या है. अगले छह से आठ महीने में 9 हजार नए पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे. जिससे 4700 लोगों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा. जलभराव की समस्या को हल करने का निर्देश भी दिया गया है.
साहिब सिंह वर्मा का जन्म 15 मार्च 1943 को दिल्ली के मुंडका गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में की और 1977 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर दिल्ली नगर निगम के लिए चुने गए. वे 1996 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.