Advertisement

आज हुआ असली 'दिल्ली वाली ठंड' का एहसास, पर्यटकों ने इंडिया गेट पर किया डांस

ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में सैलानियों की मस्ती भी शुरू हो गई है. आज इंडिया गेट पर बाहर से आए पर्यटकों ने जम कर डांस किया...

इंडिया गेट पर डांस करता एक टूरिस्ट (Photo- Shubham Gupta) इंडिया गेट पर डांस करता एक टूरिस्ट (Photo- Shubham Gupta)
वंदना भारती/शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

दिल्ली में आख‍िरकार आज असल दिल्ली वाली ठंड का अहसास हुआ. बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो दिल्ली में सिर्फ स्मॉग ही स्मॉग नजर आ रहा था. लेकिन आज दिल्ली में स्मॉग नहीं, बल्कि फॉग नजर आया. सुबह से ही सैलानी दिल्ली में इंडिया गेट पर काफी तादाद में दिखाई दिए. हर कोई आज मौसम का मजा ले रहा था.

Advertisement

बच्चों के डांस ने दिल जीता

इसी बीच आगरा के एक डांस ग्रूप ने अचानक ही इंडिया गेट पर डांस करना शुरू कर दिया, जिसे देख कर यहां खड़े सभी सैलानी इन डांसर को देखने लग गए. विदेशी सैलानी भी खासे प्रभावित हुए इन बच्चों से. हर कोई अपना मोबाइल फोन निकालकर खुद की फोटो छोड़ कर इन बच्चों की फोटो लेने लगा. इन डांसर की उम्र 13 से 18 साल थी. इन बच्चों ने ऐसे ऐसे डांस स्टेप दिखाए कि हर कोई दंग रह गया. बच्चों ने कहा हमें टाइगर श्रॉफ बहुत पसंद है. उनका किया हुआ हर स्टंट हम कर लेते हैं.  

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली में 11 और 12 दिसम्बर को बारिश हुई थी, जिसके बाद स्मॉग भी खत्म हुआ और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में इस वक्त अधिकतम तापमान 25°cहै. वहीं न्यूनतम तापमान 12°c है. स्मॉग को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकारी ने फायर ब्रिगेड द्वारा पानी का छिड़काव करया था. मगर उससे भी दिल्ली के मौसम पर कोई असर होता नजर नहीं आया. लेकिन जब बारिश हुई तो ऐसा लगा जैसे भगवान ने दिल्ली के लोगों की सुन ली हो. क्योंकि ये महीना दिसम्बर का है. आमतौर पर इस वक्त बारिश नहीं होती है. लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना दिया है.

Advertisement

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. तो दिल्ली वालों अब तैयार हो जाएं दिल्ली की असली ठंड का आनंद उठाने के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement