Advertisement

शीतलहर से कांपी दिल्ली, पारा 5 डिग्री से कम, मंगलवार सीजन का सबसे ठंडा दिन

मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिनों में उत्तर भारत में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज (फोटो- PTI) दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन
  • न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस
  • एयर क्वालिटी यानी हवा की गुणवत्ता में सुधार

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने डराना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है. आज सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, ठंडी हवाओं के चलते एयर क्वालिटी यानी हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन दिल्ली में ठंड पिछले तीन दिन में प्रचंड हो गई है.

Advertisement

दिल्ली में मंगलवार को पारा तेजी से गिरा है. सोमवार यानी 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस था. आपको बता दें जब भी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे होता है और लगातार दो दिनों तक सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहता है तो शीतलहर चलने की घोषणा की जाती है.

मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिनों में उत्तर भारत में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी ठंड रिकॉर्ड तोड़ सकती है. तापमान गिरने से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में कोहरे का असर दिखने लगा है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी जो सितम ढा रही है, उसके पीछे बड़ी वजह है पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और अगले 24 घंटे में पहाड़ों पर मौसम और बिगड़ सकता है. यानी पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी, मैदानों में ठंड से उतनी मुश्किल और बढ़ेगी.

उत्तर भारत के मैदानी शहरों के लोगों को अगले दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement