Advertisement

पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने अगड़ाई ली है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हो रही है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है.

अभी और सर्दी बढ़ने के आसार अभी और सर्दी बढ़ने के आसार
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने अगड़ाई ली है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हो रही है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है.

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा था. शुक्रवार की शाम से ही हवाओं की गति में तेजी आ गई, जिससे ठंडक भी बढ़ गई . राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो पारा अभी और गिरेगा. अगले हफ्ते 3 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना है. शुक्रवार रात हुई बारिश के चलते शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम इलाकों में शीत लहर चली. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते लगातार तीन से चार दिन अभी इसी तरीके से आसमान में बादल छाए रहेंगे और सूरज दिखाई नहीं देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement