Advertisement

भरभराकर मजदूरों के कमरे पर गिरी पांच मंजिला बिल्डिंग, 2 की मौत... जानें दिल्ली के बुराड़ी में कैसे हुआ हादसा?

दिल्ली के बुराड़ी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है. 12 लोगों को मलबे से रेस्क्यू कर लिया गया है. आशंका है कि अब भी 8 लोग मलबे में दबे हुए हैं.

दिल्ली के बुराड़ी में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते कर्मचारी. (Photo: Agency) दिल्ली के बुराड़ी में अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते कर्मचारी. (Photo: Agency)
हिमांशु मिश्रा/हर्षित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के कौशिक एनक्लेव ऑस्कर स्कूल के पास 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई. घटना में एक 8 साल की बच्ची सहित 2 लोगों की मौत हो गई. 12 लोग घायल हो गए. आठ लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक इमारत पिछले एक साल से बन रही थी. बिल्डिंग में अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था, जो मजदूर यहां काम कर रहे हैं और आसपास भी काम करते हैं. वह इसी इमारत के नजदीक एक खाली एरिया में किराए के कमरे में रह रहे थे. जब इमारत भर भराकर जमींदोज हो गई तो पूरा मलबा उन्हीं कमरों के ऊपर गिर पड़ा.

Advertisement

12 लोगों को किया गया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग गिरते समय करीब 20 से 22 लोग यहां रह रहे थे, जो कि इस बिल्डिंग के मलवे के नीचे दब गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कोशिश करके करीब 12 लोगों को निकाल लिया गया है. 

घायलों को ट्रामा सेंटर किया रेफर

घायलों में से 3 पुरुष गंभीर हैं, जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. एक 8 साल की बच्ची और 17 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है. बच्ची का नाम राधिका, जबकि, लड़की का नाम राधिका बताया जा रहा है. अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है.

विधायक-सांसद ने किया दौरा

घटना की जानकारी मिलने पर देर रात  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और स्थानीय विधायक के साथ-साथ सांसद भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. दोनों का ही कहना है की घटना बेहद दुखद है. मामले में कौन दोषी है, किसकी लापरवाही है यह जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

घायलों के नाम

1. संजय उम्र 28 साल 
2. कृष्णा उम्र 30 साल
3. ज्ञानु उम्र 27 साल
4. रजनी उम्र 26 साल
5. सिमरन उम्र 10 साल 
6. खुशी उम्र 8 साल
7. लल्लू उम्र 40 साल 
8. सविता उम्र 32 साल 
9. सोनिया उम्र 16 साल
10. प्रियंका  उम्र 14 साल 
11. आकांक्षा उम्र 6 साल 
12. अजय उम्र 5 साल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement