Advertisement

Delhi: कलेक्शन एजेंट ने ही पार कर दिए 60 लाख रुपये... थाने जाकर पुलिस से बोला- लूट हो गई

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक कैश कलेक्शन एजेंट (Collection agent) को लूट की झूठी रिपोर्ट लिखवाने और सारा पैसा गायब कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से पूरा कैश बरामद कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

कलेक्शन एजेंट ने दर्ज कराई झूठी शिकायत. (Representational image) कलेक्शन एजेंट ने दर्ज कराई झूठी शिकायत. (Representational image)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक कलेक्शन एजेंट (Collection agent) ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज करवाकर 60 लाख रुपये पार कर दिए. इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उसके पास से 60 लाख रुपये कैश भी बरामद कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मिराज खान नाम का एक कलेक्शन एजेंट थाने आया और शिकायत कर कहा कि उसने किशनगंज इलाके से 60 लाख रुपये कैश इकट्ठा किया था. इसके बाद सारा कैश देने जा रहा था, तभी रास्ते में तीन लुटेरों ने बेहोश करके लूट लिया.

Advertisement

मिराज ने शिकायत में कहा था कि जब वो प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा तो चेहरे पर कपड़ा बांधे तीन लुटेरे पास आए और पिस्टल दिखाया और वैन में पीछे की तरफ कैश और मुझे बंद कर दिया. इसके बाद उसके चेहरे पर कोई बेहोशी की दवा स्प्रे कर दी. मिराज ने आगे कहा कि जब होश आया तो देखा कि वो बर्फखाना गोल चक्कर पर था.

यह भी पढ़ें: नौकरानी बनकर लूटे 45 लाख... आनंद विहार में पकड़ा गया नेपाल का गैंग, दिल्ली सहित कई राज्यों में कर चुके वारदात

मिराज की इस शिकायत पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. प्रताप नगर मेट्रो से लेकर पुलिस ने बर्फखाना गोल चक्कर तक के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को कहीं किसी लूट का सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने मिराज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कबूल लिया. मिराज की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोस्त के घर से 60 लाख रुपये कैश बरामद कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement