Advertisement

पिछले साल के केजरीवाल सरकार के बजट से कितना अलग है रेखा गुप्ता सरकार का बजट? 10 points में समझें

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में अपना बजट पेश किया है. खास बात ये है कि दिल्ली का इस बार का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है. पिछली बार जब आप नेता आतिशी ने बजट पेश किया था तो वह 76 हजार करोड़ का था.

 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विपक्ष की नेता आतिशी. (PTI Photo) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विपक्ष की नेता आतिशी. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में अपना बजट पेश किया है. खास बात ये है कि दिल्ली का इस बार का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है. सीएम गुप्ता ने कहा कि इस बार हमारा फोकस इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर होगा. पिछली बार जब आप नेता आतिशी ने बजट पेश किया था तो वह 76 हजार करोड़ का था. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पिछले साल के केजरीवाल के बजट से इस बार का बजट कितना अलग है. 10 प्वाइंट्स में समझते हैं...

Advertisement

पहले जानें रेखा गुप्ता के बजट की बड़ी बातें

इस बार दिल्ली सरकार का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी अधिक है. वहीं, इस बार महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ आवंटित किए गए हैं. सीवेज सिस्टम को सुधारने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित. कनेक्टिविटी सुधार के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. राजधानी में 100 जगह पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी, जिसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है. राजधानी में 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे. दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का बीमा लगेगा. (जन आरोग्य योजना में पांच लाख का अतिरिक्त बीमा सहित). महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये मिलेंगे. गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपये आवंटन. झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित. जलापूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित. इसके अलावा यमुना सफाई के लिए भी 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Budget: दिल्ली में पहली बार 1 लाख करोड़ का बजट, जानें- किसको, क्या-क्या मिला?

जानें पिछले बजट की खास बातें

पिछली बार जब आप सरकार ने बजट पेश किया था तब 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना पेश की गई थी. इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये देने की तैयारी थी. महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली वालों की दीदी रेखा हूं...', बजट के बीच मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा तो गूंजने लगीं तालियां

वहीं, आतिशी ने ऐलान किया था कि वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए दिल्ली का शिक्षा बजट 16,396 करोड़ रुपये है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के लिए 8685 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. 2024-2025 के बजट में पेंशनधारियों के लिए 2714 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. महिलाओं एवं बच्चों के विकास के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के कल्याण के लिए 6216 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. दिल्ली जल बोर्ड के लिए 2024-2025 में 7195 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement