Advertisement

आखिर कुछ बताने को तैयार क्यों नहीं है सेक्स टेप का शिकायतकर्ता?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री संदीप कुमार की सेक्स टेप सामने आने के बाद यूं तो घमासान पार्टी के ईर्दगिर्द ही घूम रहा है लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास सीडी और शिकायत पत्र भेजने वाले ओेम प्रकाश भी चर्चाओं में हैं. हालांकि खुद ओम प्रकाश इस बात से इनकार कर रहा है कि शिकायत उसने भेजी थी.

सेक्स टेप केस में फंसने के बाद मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार सेक्स टेप केस में फंसने के बाद मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार
मोनिका शर्मा/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री संदीप कुमार की सेक्स टेप सामने आने के बाद यूं तो घमासान पार्टी के ईर्दगिर्द ही घूम रहा है लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास सीडी और शिकायत पत्र भेजने वाले ओेम प्रकाश भी चर्चाओं में हैं. हालांकि खुद ओम प्रकाश इस बात से इनकार कर रहा है कि शिकायत उसने भेजी थी.

Advertisement

ओमप्रकाश के नाम से एक शिकायती पत्र बुधवार शाम तक देश के नामी गिरामी न्यूज चैनलों में पहुंच चुका था लेकिन तब तक कोई ये नहीं जानता था कि ओमप्रकाश आखिर है कौन. ओमप्रकाश से आज तक ने भी बात की. बुधवार रात से अब तक कुल 4 बार. लेकिन ओमप्रकाश ने मानो स्क्रिप्ट रट रखी हो. बिना किसी हेरफेर और बदलाव के वो पिछली रात से वही बात दोहरा रहा है.

न सीडी बनाई, ना उसे केजरीवाल तक पहुंचाया
ओमप्रकाश इस बात से भी इनकार करता है कि उसने ये सीडी बनाई है और इस बात से भी कि उसने सीडी समेत कोई शिकायती खत अरविंद केजरीवाल को लिखा था. बुधवार रात ओमप्रकाश का बयान ये था कि 15-20 दिन पहले कुछ अनजान लोग उससे मिले थे और इस सेक्स कांड की सीडी उसे देते हुए कहा कि इसमें 'आप' के लिए कुछ दिलचस्प हो सकता है. उसने ये भी कहा कि उन लोगों ने ही इस सीडी को केजरीवाल के कैंप ऑफिस जाकर देने की कोशिश की लेकिन वहां इन लोगों की नहीं सुनी गई. इसी आधार पर उसने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीडी की जानकारी करीब 15 दिन पहले से ही थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. आखिरकार जब बुधवार दोपहर सीडी एलजी ऑफिस में जमा की गई तो मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में मंत्री को बर्खास्त करने का फैसला किया.

Advertisement

गुरूवार को बदल दिया बयान
गुरूवार को ओमप्रकाश का बयान बदला हुआ था. उसने कहा कि कुछ अनजान लोगों ने ये सीडी उसे 4-5 दिन पहले दी है और दो दिन पहले ही उसने ये सीडी देखी है. सीडी में पूर्व मंत्री संदीप कुमार को आपत्तिजनक हालत में देखते हुए उसने ये जानकारी कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन को दी और दोनों एलजी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे. उनके एलजी ऑफिस पहुंचने के बाद केजरीवाल ने संदीप कुमार को बर्खास्त किया. अब बात जाहिर है कि जब ओमप्रकाश सीडी देने वालों को ही नहीं जानता तो भला वो उन महिलाओं के बारे में क्या बताएगा?

ये कैसा शिकायतकर्ता?
दिलचस्प बात ये है कि ओमप्रकाश ने न तो सीडी बनाई है, न ही वो संदीप कुमार को व्यक्तिगत तौर पर जानता है, न सीडी में दिख रही महिलाओं से उसका कोई परिचय है और सबसे बड़ी बात तो ये कि उसे ये सीडी जिसने दी है उन्हें भी ये न जानने का दावा करता है. लेकिन फिर भी मामले का शिकायतकर्ता ओमप्रकाश है. आपको बता दें कि ओमप्रकाश सुल्तानपुरी से कांग्रेस का ब्लॉक प्रमुख भी है. इसी आधार पर वो जनता के हित में इस मामले का शिकायतकर्ता होने का दावा करता है.

Advertisement

कई हैं पेच
कुल मिलाकर दूध का दूध और पानी का पानी तब तक नहीं हो सकता जब तक पुलिस मामले की आधिकारिक तौर पर जांच न शुरू करे. क्योंकि एक तरफ सीडी का मुजरिम और पूर्व मंत्री संदीप कुमार ये दावा कर रहा है कि वो सीडी में है ही नहीं और दूसरी तरफ शिकायतकर्ता ओमप्रकाश है जो ये बताने को तैयार नहीं कि अगर सीडी आई है तो कहां से. अब इन सबके ऊपर लाख टके का सवाल ये कि पुलिस मामले में कार्रवाई करे भी तो आखिर कैसे? इस पूरे मामले से आखिर दिक्कत किसे है? आखिर मामले का शिकायतकर्ता कौन है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement