Advertisement

दिल्ली: 3 घंटे की हिरासत के बाद पुलिस ने डिप्टी सीएम सिसोदिया को छोड़ा

प्रधानमंत्री मोदी के सामने सरेंडर करने जा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को तुगलक रोड के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, तीन घंटे के बाद पुलिस ने सिसोदिया सहित सभी 52 विधायकों को छोड़ दिया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज
सना जैदी/अंकित त्‍यागी
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी के सामने सरेंडर करने जा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को तुगलक रोड के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, तीन घंटे के बाद पुलिस ने सिसोदिया सहित सभी 52 विधायकों को छोड़ दिया.

सुरक्षा के मद्देनजर तुगलक रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 7 आरसीआर के बाहर धारा 144 लगाई गई है. तुगलक रोड पर जब मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को पुलिस ने रोका तो सिसोदिया ने पुलिस से कहा कि हमारा मैसेज पीएम मोदी तक पहुंचा दें.

Advertisement

मनीष सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज हुई है. फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में आरोप है कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकाया. फिलहाल सिसोदिया के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत को हथियार बनाते हुए ट्वीट कर कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पीएम निवास जाकर सरेंडर करेंगे.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि मोदी जी आपकी हमसे दुश्मनी है. हमें गिरफ्तार कर लो पर दिल्ली के काम मत रोको. हम सब आपके सामने सरेंडर करने आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7आरसीआर के लिए रवाना हुए. इसके मद्देनजर रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन बंद किया गया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7 आरसीआर जाकर दिल्ली पुलिस द्वारा फर्जी मामलों में उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थे. पार्टी का मानना है कि पीएमओ के इशारे पर फर्जी मामलों में पुलिस द्वारा विधायकों को परेशान किया जा रहा है.

केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक
7 आरसीआर जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को अपने घर बैठक के लिए बुलाया. बैठक में कपिल मिश्रा, गोपाल राय, सतेंद्र जैन सहित कई विधायक केजरीवाल के घर पहुंचे.

मनीष सिसोदिया का कहना है कि वह गाजीपुर मंडी में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए गए तो वहां उन्होंने अवैध कारोबार चला रहे लोगों को देखा. अवैध कारोबार चला रहे कुछ लोगों ने उनके खिलाफ धमकी देने की शिकायत करा दी.

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मुझे यकीन है कि मोदी जी कल मेरे खिलाफ रंगदारी, हिंसा, लड़की छेड़ने जैसे आरोपों में बदलवाकर मुझे भी गिरफ्तार करने का इंतजाम कर लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement