Advertisement

Benami Law क्या है? राजकुमार नाहटा की Comprehensive Guide में हर सवाल का जवाब

राज कुमार नाहटा ने Benami Law पर एक Comprehensive Guide लॉन्च की है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में जीरो करप्शन की नीति लेकर एक माइलस्टोन साबित होगी, साथ ही इस बुक की मदद से देश में बेनामी कानून को लेकर भी लोगों में जागरूकता आएगी.

Benami Law पर एक Comprehensive Guide लॉन्च Benami Law पर एक Comprehensive Guide लॉन्च
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

देश में कई कानून मौजूद है. इन कानूनों की मदद से देश में अलग-अलग मुद्दों को हल करने की कोशिश की जाती है. इन्हीं में से बेनामी कानून पर भी समय-समय पर काफी चर्चाएं होती रहती हैं. इस बीच बेनामी कानून की बारीकियां को समझाने के लिए एक किताब आ गई है. इसे लिखा है राज कुमार नाहटा ने.

दरअसल, राज कुमार नाहटा ने Benami Law पर एक Comprehensive Guide लॉन्च की है, जो कि बेनामी कानून को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. राज कुमार नाहटा का कहना है कि Lexis Nexis’s Comprehensive Guide on Benami Law बेनामी कानून और उसके न्यायशास्त्र के आसपास की जटिलताओं पर एक व्यापक गाइड है.

Advertisement

यह किताब बेनामी कानून के बारे में सभी जानकारी मुहैया कराती है और प्रिवी काउंसिल और विभिन्न अन्य न्यायालयों के निर्णयों से उकेरे गए दोनों पक्षों के विचारों को शामिल करके एक निष्पक्ष तस्वीर पेश करती है. इसमें बेनामी लेनदेन, ऐसे लेनदेन को दी गई न्यायिक मान्यता और अंग्रेजी कानून के प्रभाव की सीमा के कारण होने वाली समस्याओं को भी शामिल किया गया है.

यह किताब उन मुद्दों को व्यवस्थित रूप से उजागर करके समाप्त होती है जो अभी भी अनुत्तरित हैं और भारत में बेनामी कानून पर कुछ सिफारिशें प्रदान करती हैं. Nexis’s Comprehensive Guide on Benami Law अब ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध है.

राज कुमार नाहटा का कहना है कि यह किताब भारत में बेनामी कानून के क्षेत्र में कानूनी अभ्यास के साथ-साथ प्रशासन या अधिनिर्णय में शामिल सभी हितधारकों के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा. बेनामी कानून की अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए यह किताब कानून के सभी छात्रों के लिए और मददगार साबित होगी.

Advertisement

इस किताब को 19 जनवरी 2023 को दिल्ली के कनॉट प्लेस में लॉन्च किया गया है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में जीरो करप्शन की नीति लेकर एक माइलस्टोन साबित होगी, साथ ही इस बुक की मदद से देश में बेनामी कानून को लेकर भी लोगों में जागरूकता आएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement