Advertisement

30 लाख सरकारी नौकरी, पेपर लीक से मुक्ति... राहुल गांधी ने युवाओं को दी 5 गारंटी

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. अब राहुल गांधी ने युवा वोटरों का रुख अपनी पार्टी की ओर मोड़ने के लिए 5 बड़े ऐलान करते हुए 30 लाख सरकार नौकरी, पेपर लीक से मुक्ति सहित पांच गारंटी दी हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

आगामी आम चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है. लोकसभा चुनाव के पास आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए 30 लाख सरकार नौकरी, पेपर लीक से मुक्ति सहित पांच गारंटी देते हुए बड़े ऐलान किए हैं.

'युवाओं को मिलेगा स्टार्टअप फंड'

राहुल गांधी ने युवाओं के इस मैनिफेस्टो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. अपने इस मैनिफेस्टो को कांग्रेस ने युवा न्याय गारंटी का नाम दिया है. कांग्रेस ने हर डिग्री और डिप्लोमा धारक को एक लाख प्रति वर्ष स्टाइपेंड के साथ अप्रेंटिसशिप और 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्टअप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी दी है. साथ ही राहुल गांधी ने युवाओं का ध्यान कांग्रेस की ओर खींचने के लिए 30 लाख सरकार नौकरी में भर्ती का ऐलान किया है.

ये हैं कांग्रेस की गारंटी

Advertisement
  • भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी.
  • पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक को एक लाख प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी.
  • पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी.
  • GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी.
  • युवा रोशनी : ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्टअप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी.

वहीं, सूत्रों की माने तो इस बार कांग्रेस के घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों, गरीबों पर फोकस होगा. साथ ही AI के जरिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही पार्टी के घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को बंद करके पुरानी भर्ती स्कीम लागू करने का वादा भी शामिल हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement