Advertisement

'ये केवल नाटक, SC उन्हें क्रिमिनल ट्रीट कर रहा', केजरीवाल की घोषणा पर संदीप दीक्षित का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए रविवार को कहा है कि वह 2 दिन बाद पद से इस्तीफा दे देंगे. उनके इस बयान को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नौटंकी बताया है. आइए जानते हैं कि उनके बयान पर किसने क्या कहा.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
aajtak.in
  • दिल्ली ,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 'मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं'. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दोबारा सीएम बनने का सवाल ही नहीं उठता. हम तो लंबे समय से कह रहे हैं कि उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए... यह महज नौटंकी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई निर्वाचित नेता जमानत पर जेल से बाहर आया और सुप्रीम कोर्ट ने उसे सीएमओ न जाने और किसी भी कागज पर हस्ताक्षर न करने को कहा... ऐसी शर्तें पहले कभी किसी सीएम पर नहीं लगाई गईं. शायद सुप्रीम कोर्ट को भी डर है कि यह व्यक्ति सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट उसके साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार कर रहा है. नैतिकता और अरविंद केजरीवाल का कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कब बैठेंगे CM पद की कुर्सी पर...'?, अरविंद केजरीवाल ने ये भी बता दिया

मनजिंदर सिंह सिरसा बोले केजरीवाल पत्नी को सीएम बनाने के लिए विधायकों को मना रहे हैं

केजरीवाल के इस ऐलान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वह दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे और जनता का फैसला आने पर फिर से सीएम बन जाएंगे. यह कोई त्याग नहीं है, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि वह सीएम की कुर्सी के पास नहीं जा सकते और किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. इसलिए, आपके पास कोई विकल्प नहीं है.

आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं. जनता ने 3 महीने पहले अपना फैसला सुनाया था, जब आपने 'जेल या बेल' पूछा था. आप सभी 7 (दिल्ली की लोकसभा सीटें) हार गए और जेल भेज दिए गए. अब उन्होंने दो दिन का समय मांगा है क्योंकि वह सभी विधायकों को अपनी पत्नी को सीएम बनाने के लिए मना रहे हैं. उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह शराब घोटाले में शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब कौन होगा दिल्ली का अगला CM? केजरीवाल ने बताया पार्टी का अगला मूव

कैलाश गहलोत ने कही ये बात 

केजरीवाल के इस्तीफे वाले ऐलान पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता व दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से सहमत हैं. अरविंद केजरीवाल ने लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद कमाया है. उन्होंने यह दिल्ली के लोगों पर छोड़ दिया है कि वे क्या करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement