Advertisement

अशोक गहलोत से मिले शशि थरूर, कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जोधपुर हाउस में मुलाकात हुई है. यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब दोनों के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला देखा जा रहा है. गहलोत सोमवार को सांसद राहुल गांधी के साथ गुजरात जाएंगे. इसके बाद वहां से कन्याकुमारी जाएंगे.

शशि थरूर और अशोक गहलोत शशि थरूर और अशोक गहलोत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर गहमागहमी तेज है. इस बीच दिल्ली के जोधपुर हाउस में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की मुलाकात हुई है. जिसको लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जोधपुर हाउस में मुलाकात हुई है. यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब दोनों के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला देखा जा रहा है. 

Advertisement

राहुल गांधी के साथ गुजरात जाएंगे गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सांसद राहुल गांधी के साथ गुजरात जाएंगे. इसके बाद वहां से कन्याकुमारी जाएंगे. आठ सितंबर को वह जयपुर पहुंचेंगे.


17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव
कांग्रेस में 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में दावेदारी पेश कर सकते हैं. थरूर ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव पर एक आर्टिकल भी लिखा है. इसमें उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की बात की. शशि थरूर ने मलयालम डेली 'मातृभूमि' के लिए एक लेख लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement