Advertisement

सोनिया गांधी की हालत में सुधार, गंगाराम अस्पताल शिफ्ट की गईं

बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आरआर अस्पताल में पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी मंगलवार को वाराणसी रोड शो के लिए पहुंची थीं, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई.

सोनिया गांधी सोनिया गांधी
सबा नाज़/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

वाराणसी में रोड शो के दौरान बीमार हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है. मंगलवार रात को उन्हें दिल्ली के आरआर अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था. अब उन्हें रिकवरी के लिए सर गंगा राम अस्पताल में शिफ्ट किया गया. गंगा राम अस्पताल में उनके फैमिली डॉक्टर्स हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को बुखार और डिहाइड्रेशन था.

इससे पहले बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आरआर अस्पताल में पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी मंगलवार को वाराणसी रोड शो के लिए पहुंची थीं, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में चार्टड प्लेन से डॉक्टरों की एक टीम और साथ में यूपी के प्रभारी राज बब्बर के साथ उन्हें दिल्ली रवाना किया गया था.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद मौजूद थे. रात लगभग 11:30 बजे सोनिया को एयरपोर्ट के नजदीक आर्मी के आरआर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सोनिया को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. देर रात तक अस्पताल में राज बब्बर, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे.

रात लगभग 3:15 बजे पहले राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल अपनी-अपनी गाड़ियों से अस्पताल से बाहर निकले. प्रियंका और राहुल पूरी रात सोनिया गांधी के साथ मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि सोनिया सबसे बात-चीत कर रही हैं और उनकी हालत बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement