Advertisement

...जब दिल्ली की गड्ढेदार सड़क पर उतर आया मगरमच्छ

इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस का कहना है कि 2 दिन पहले एक युवक दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से अपनी जान गवां बैठा इस प्रदर्शन मे इलाके की पार्षद भी शामिल हुई.

दिल्ली में मगरमच्छ का पुतला जलाया गया दिल्ली में मगरमच्छ का पुतला जलाया गया
प्रियंका झा/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

गड्ढे से हुई मौत पर घिरी दिल्ली सरकार को और गिरते हुए दिल्ली कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध किया है. दिल्ली कांग्रेस ने मुनीरका चौराहे पर हुए गड्ढे पर मगरमच्छ का पुतला पानी में उतार दिया. कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली की सड़कें इतनी जानलेवा हो गई है और गड्ढों पर इतना पानी भर जाता है कि कुछ दिन बाद इसी तरह असली मगरमच्छ भी आ जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

दिल्ली सरकार शर्म करो
इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस का कहना है कि 2 दिन पहले एक युवक दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से अपनी जान गवां बैठा इस प्रदर्शन मे इलाके की पार्षद भी शामिल हुई.

सो रही है दिल्ली सरकार- शर्मिष्ठा मुखर्जी
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. शर्मिष्ठा ने कहा कि दिल्ली सरकार गहरी नींद में सो रही है एक व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. कांग्रेस एक नंबर जारी कर सरकार को जगाने की कोशिश करेगी.

प्रदर्शन से लग गया लंबा जाम
मुनीरका चौराहे पर दिल्ली सरकार प्रदर्शन से लंबा जाम लग गया दरअसल पहले से ही सर्विस रोड बहुत सारी है और उस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. ऊपर से प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों की गाड़ियों की वजह से वहां पर लंबा जाम लग गया. हालांकि जब इस बारे में कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछा गया तो आनन-फानन रोड खाली कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement