Advertisement

रेहड़ी पटरी वालों को मिला कांग्रेस का साथ, प्रदर्शन में शामिल हुए माकन

हाई कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के कई बड़े बाजारों से दिल्ली पुलिस और एमसीडी ने रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया है, जिसके बाद कांग्रेस ने रेहड़ी पटरी वालों के साथ दिल्ली सरकार और एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता अजय माकन कांग्रेस नेता अजय माकन
पूनम शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

स्ट्रीट वेंडर्स ने गुरुवार को दिल्ली के सभी जोन में मुख्य बाजारों और नो वेंडर्स जोन से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अजय माकन भी साथ दिखाई दिए. सबसे पहले माकन लाजपत नगर पहुंचे. माकन ने प्रदर्शन में शामिल होकर कहा कि 2014 मे रेहड़ी पटरी लगाने वालों के लिए जो कानून बनाया गया था, उसे लागू किया जाए. 5 लाख रेहड़ी पटरी वालों के लिए लाइसेंस और जगह होनी चाहिए. सरकार अब तक क्यों सोई हुई है.

Advertisement

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार कांग्रेस
माकन ने कहा, 'हमारे प्रदर्शन की खबर लगी, तो अब कहा जा रहा है कि दिवाली तक नहीं हटाएंगे, लेकिन दिवाली के बाद स्ट्रीट वेंडर्स कहा जाएंगे? हम इन लोगों के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे. कोर्ट में भी दिल्ली सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों का साथ नहीं दिया. बिना सर्वे किए और टाउन वेंडिंग कमेटी बनाए स्ट्रीट वेंडर्स को नहीं हटाया जा सकता. जो हो रहा है, वो गैरकानूनी है.'

AAP और BJP के खिलाफ प्रदर्शन
हाई कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के कई बड़े बाजारों से दिल्ली पुलिस और एमसीडी ने रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया है, जिसके बाद कांग्रेस ने रेहड़ी पटरी वालों के साथ दिल्ली सरकार और एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली के कई जोन में रेहड़ी पटरी वालों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली के सीएम केजरीवाल और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता व रेहड़ी पटरी वालों ने जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

गैरकानूनी तरीके से हटाने का आरोप
5 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि स्ट्रीट वेंडर्स को नो वेंडर जोन से हटा दिया जाए, लेकिन कांग्रेस और स्ट्रीट वेंडर्स का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जबरन उन जगहों से भी हटाया जा रहा है, जहां से उन्हें हटाना गैरकानूनी है. अजय माकन और कुछ एनजीओ ने हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ भी याचिका दायर की है, जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement