Advertisement

टूलकिट केस: कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से वापस ली शिकायत, छत्तीसगढ़ की जांच पर भरोसा जताया

टूलकिट केस में कांग्रेस पार्टी ने अपनी शिकायत दिल्ली में वापस ले ली है. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली पुलिस सही ढंग से जांच नहीं कर रही थी. छत्तीसगढ़ में चल रही जांच ही वैध है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस को केंद्र और बीजेपी नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

अब कांग्रेस ने की दिल्ली पुलिस से केस ट्रांसफर करने की मांग (फोटो-PTI) अब कांग्रेस ने की दिल्ली पुलिस से केस ट्रांसफर करने की मांग (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • बीजेपी नेताओं के खिलाफ की थी FIR
  • टूलकिट केस की छत्तीसगढ़ में चल रही जांच
  • दिल्ली पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप

टूलकिट केस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के खिलाफ अपनी शिकायत के नौ दिन बाद, कांग्रेस गुरुवार को जांच से पीछे हट गई और दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच को अवैध और कानून का उल्लंघन करार दिया. कांग्रेस ने इस जांच से खुद को हटा लिया है, और केस वापस ले लिया है. कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी और सभी दस्तावेजों को छत्तीसगढ़ ट्रांसफर करने को कहा, जहां बीजेपी नेता रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज है.

Advertisement

बीजेपी नेताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने गलत और मनगढ़ंत ढंग से टूलकिट तैयार किया और लोगों ने सर्कुलेट किया है. 
 
राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता ने यह दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि एक ही मैटर के लिए दो-अलग जगहों पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के मुताबिक, 'एक ही केस में दो एफआईआर नहीं दर्ज होनी चाहिए. अगर जरूरी सूचनाएं मिल गईं हों तो किसी भी तरह की नई जांच भी शुरू नहीं होनी चाहिए.' 

पत्र में यह भी लिखा है, 'हमारी शिकायत पर FIR दर्ज करने में दिल्ली पुलिस फेल हो गई है. हमने छत्तीसगढ़ में शिकायत दर्ज की थी, वहीं हम केस जारी रखेंगे. दिल्ली पुलिस अब कानून और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का उल्लंघन कर रही है.' रोहन गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को बचाने के लिए झूठ और गलत सूचनाएं नहीं फैलानी चाहिए.

'टूलकिट' केस में कांग्रेस ने लिखी ट्विटर को चिट्ठी, 11 मंत्रियों के ट्वीट पर भी कार्रवाई की मांग
 
रोहन गुप्ता ने कहा, 'हमने केस वापस ले लिया है और अपनी शिकायत ट्रांसफर करने को कहा है,जो शिकायत हमने 18 मई को दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने काम नहीं किया. केस की जांच गलत है, ठीक बीजेपी की टूलकिट की तरह.'

Advertisement

Our letter to Delhi Police. They failed to file an FIR based on our complaint. We were impleaded in an FIR registered in Chhattisgarh and are pursuing the matter there. By carrying on with its investigation, Delhi Police is in violation of law & SC judgements. Satyameva Jayate! pic.twitter.com/kyE3kUjHTz

— Rajeev Gowda (@rajeevgowda) May 27, 2021

बीजेपी नेताओं को हुई बचाने की साजिश!

कांग्रेस ने अपने पत्र में लिखा है कि 18 मई को शिकायत के बावजूद, जिसमें संज्ञेय अपराध स्पष्ट रूप से जाहिर किए गए थे, दिल्ली पुलिस पर दबाव और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर काम करने की वजह से शिकायत तक दर्ज नहीं की गई थी. यह सिर्फ इसलिए हुआ जिससे बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को अपराध से बचाया जा सके. उन्होंने यह कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहले ही एफआईआर इसी केस में 19 मई को दर्ज कर ली है. यह केस अब दिल्ली पुलिस के क्षेत्राधिकार से बाहर है.

पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही कथित शुरुआती जांच कुछ और नहीं, बल्कि राज्य मशीनरी और संसाधनों का दुरुपयोग है. यह काम बीजेपी  और मोदी सरकार के दबाव में किया जा रहा है, क्योंकि उक्त प्रारंभिक जांच में कुछ भी नहीं हो सकता है. कांग्रेस के दो नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस आरोपी बीजेपी नेताओं के कहने पर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के दबाव में काम कर रही है और अवैध रूप से गलत सूचना दे रही है. पुलिस तीसरे पक्ष और मीडिया को भी गुमराह कर रही है.

यह भी पढ़ें-
टूलकिट केसः दिल्ली पुलिस का आरोप- ट्विटर का बयान झूठा, जांच में बाधा की कोशिश 

केंद्रीय मंत्री का आरोप- केजरीवाल ने किया तिरंगे का अपमान, सफेद रंग की जगह हरा हिस्सा बढ़ाया

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement