Advertisement

कांग्रेस और AAP की राहें अलग? 'दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस', कार्यकर्ताओं से बोले देवेंद्र

दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेंगे, क्योंकि आप के साथ उनका गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही था. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगी.

दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव. (फाइल फोटो) दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के इंडिया ब्लॉक से अलग होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार का दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेंगे, क्योंकि आप के साथ उनका गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही था.

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने दावा किया कि हाल के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ने के बाद कार्यकर्ताओं और आम जनता में नया उत्साह है. पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगी, क्योंकि लोग अब बदलाव की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

प्रीत विहार में कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय हैं. दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाएंगे.

उन्होंने अपने बयान में आगे कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस अकेले लड़ेगी. क्योंकि आप के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लोगों का स्पष्ट समर्थन मिला है, क्योंकि चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और ये साफ संकेत लोग चाहते हैं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़े.

यादव ने आरोप लगाया कि लोग पानी की कमी, बिजली दरों में बढ़ोतरी, जलभराव और पानी चोरी से परेशान हैं, क्योंकि सत्ता में मौजूद सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय केवल बहाने बनाती है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियां डिस्कॉम द्वारा बिजली दरों में लगभग नौ प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी. दिल्ली भर में 50 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन किया जाएगा. एक अन्य बयान में कहा गया कि उन्होंने दिल्ली के लोगों से हजारों की संख्या में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की क्योंकि पार्टी उपभोक्ताओं के हितों के लिए लड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement