Advertisement

दिल्ली-बठिंडा के बीच सब-वे के निर्माण को ट्रैफिक ब्लॉक से रेलगाड़ियां प्रभावित

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-बठिंडा रेल सेक्शन पर जाखल-बरेटा और मानसा-सद्दासिंह वाला के बीच 04 सीमित ऊंचाई के सब-वे बनाए जा रहे हैं. इनके निर्माण कार्य के लिए 6 अप्रैल और 13 अप्रैल को दो ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-बठिंडा रेल सेक्शन पर जाखल-बरेटा और मानसा-सद्दासिंह वाला के बीच 04 सीमित ऊंचाई के सब-वे बनाए जा रहे हैं. इनके निर्माण कार्य के लिए 6 अप्रैल और 13 अप्रैल को दो ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. इस वजह से इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ेगा. निर्माण कार्य के लिए 6 अप्रैल और 13 अप्रैल को सुबह 09.40 बजे से दोपहर 04.40 बजे तक 7 घण्टे के 02 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाएंगे.

Advertisement

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली रेलगाड़ी
6 अप्रैल और 13 अप्रैल को चलने वाली 14625 दिल्ली सराय रौहिल्लाअ-फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को बरास्ताव जाखल-धूरी बठिंडा होकर चलाया जाएगा.

ब्लॉक के दौरान निरस्त/आंशिक रूप से रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां
6 अप्रैल और 13 अप्रैल को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 54044/344 सिरसा-जींद पैसेंजर रेलगाड़ियों की यात्रा बठिंडा स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएंगी तथा यह रेलगाड़ियां बठिंडा और जींद के बीच आंशिक रूप से निरस्तर रहेंगी.

6 अप्रैल और 13 अप्रैल को चलने वाली 54641/341 दिल्ली जं.-फिरोजपुर पैसेंजर की यात्रा जाखल स्टेशन पर समाप्ति की जाएगी.

ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां
6 अप्रैल और 13 अप्रैल को चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 54642/342 फिरोजपुर-दिल्ली जं. पैसेंजर रेलगाड़ी को मार्ग सद्दासिंह वाला स्टेशन पर 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement