Advertisement

ऑडिट रिपोर्ट का अप्रूवल लें, दिल्ली सरकार के लेखा विभाग ने मनीष सिसोदिया को भेजा रिमाइंडर

दिल्ली सरकार के लेखा नियंत्रक विभाग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस को एक रिमाइंडर भेजा है, जिसमें ये कहा गया है कि वे दिल्ली के उपराज्यपाल से ऑडिट रिपोर्ट की तीन फाइलों पर जल्द अप्रूवल करा लें. ये तीन अहम रिपोर्ट दिल्ली सरकार को क्रमशः 23.06.2022, 27.09.2022 और 10.11.2022 को सौंपी गईं थी.

मनीष सिसोदिया फाइल फोटो मनीष सिसोदिया फाइल फोटो
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

दिल्ली सरकार के लेखा नियंत्रक विभाग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस को एक रिमाइंडर भेजा है, जिसमें ये कहा गया है कि वे दिल्ली के उपराज्यपाल से ऑडिट रिपोर्ट की तीन फाइलों पर जल्द अप्रूवल करा लें. ये सभी मनीष सिसोदिया के पास लंबित हैं. फिलहाल सिसोदिया के पास ही वित्त मंत्री का प्रभार भी है. ये तीन अहम रिपोर्ट दिल्ली सरकार को क्रमशः 23.06.2022, 27.09.2022 और 10.11.2022 को सौंपी गईं थी.

Advertisement

एलजी हाउस के सूत्रों का दावा है कि जिन रिपोर्ट पर अप्रूवल लेना था उसे उपमुख्यमंत्री के कार्यालय को भेज दिया गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल के ऑफिस का दावा है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कैग कार्यालय से रिमाइंडर के बावजूद कई मामलों पर तीन कैग रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दे रहे हैं. सिसोदिया को इन रिपोर्टों को अंतिम मंजूरी के लिए एलजी कार्यालय को भेजना होगा.

केजरीवाल, LG में फिर ठनी 
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय सक्सेना के बीच रार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना पर हमला किया और कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर हमारे हेडमास्टर नहीं है जो कि हमारा होमवर्क चेक करेंगे. उन्हें हमारे प्रस्तावों पर सिर्फ हां या ना कहना चाहिए. 

Advertisement

राजनीतिक कारणों से काम रोका जा रहा
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को काम को जानबूझकर राजनीतिक कारणों की वजह से रोका जा रहा है. एलजी और केजरीवाल के बीच टकराव की नई वजह दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की योजना है. इस योजना को एलजी ने कथित तौर पर खारिज कर दिया है.

सीएम केजरीवाल का एलजी के घर तक मार्च
इस मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने सोमवार को एलजी के घर तक मार्च किया और दिल्ली सरकार के कामों में एलजी के कथित दखलंदाजी का विरोध किया. मार्च के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी उनके साथ थे. AAP ने इस मार्च को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही खत्म हो जाने के बाद निकाला.

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP विधायक
सोमवार को दिल्ली विधानसभा में हंगामा हुआ. दिल्ली बीजेपी के विधायक राजधानी में प्रदूषण के खतरे की ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे थे. बता दें कि सोमवार से दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुरू हुआ है. दिल्ली विधानसभा में एक बार फिर से AAP-BJP के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement