Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 89 नए मामले, चार मरीजों की मौत

दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,33,934 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 14.07 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 24,965 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत हो गया है. 

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. (फाइल फोटो) देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,33,934 मामले
  • अबतक 24,965 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए, जबकि चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत  हो गया है. 

दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,33,934 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 14.07 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,965 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सेंट्रल जेल अस्पताल, तिहाड़ जेल द्वारा शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल में पिछले हफ्तों के 170 कोरोना के  मामलों को भी जोड़ा गया. शनिवार को दिल्ली में कोरोना 85 नए मामले सामने आए थे और 9 लोगों की मौत हुई थी. यह इस साल का सबसे कम नए मामलों का आंकड़ा था.

Advertisement

वहीं, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी. 16 फरवरी के बाद यह पहला मौका था जब दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 100 से नीचे  आई थी. इससे पहले 16  फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 94 मामले सामने आए थे. मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 134 मामले सामने आए थे और 8 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान पॉजिटिविटि रेट 0.20 था. बुधवार को कोरोना के 111 मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत  हुई थी. इस दौरान पॉ़जिटिविटि रेट 0.15 प्रतिशत था.

बीते गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 109 मामले सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 115 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी. यह मार्च 21 के बाद के सबसे कम मामले थे.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- वैक्सीन को लेकर जिस गांव की रिपोर्ट आजतक ने दिखाई, वहीं के ग्रामीणों से PM मोदी ने की बात

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में हालात काफी बिगड़ गए थे. कई लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आए थे. 20 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 28,395 मामले सामने आए थे. यह महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा था. तीन मई को दिल्ली में कोरोना के चलते 448 लोगों की मौत हुई थी जब अबतक सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 74,198 टेस्ट किए गए हैं. इसमें 54,297 टेस्ट आरटीपीसीआर हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1598 से घटकर 1,568 हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement