Advertisement

दिल्ली में डरा रहा कोरोना, महाराष्ट्र में बढ़ा मौत का आंकड़ा, क्या संकेत दे रहा ये ट्रेंड?

कोरोना एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है. तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक बन रही है. दिल्ली और महाराष्ट्र में मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण दर में भी तेजी देखने को मिल रही है.

दिल्ली कोरोना संकट दिल्ली कोरोना संकट
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

कोरोना एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है. तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक बन रही है. राजधानी दिल्ली में तो संक्रमण दर 10 फीसदी के पार चला गया है और मरीजों का आंकड़ा भी 200 पार हुआ है. इसी तरह महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 450 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामले

बात दिल्ली की करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 214 केस सामने आए हैं. चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा हो गया है, यानि एक संक्रमित शख्स 11 और लोगों तक उस वायरस का प्रसार कर रहा है. ये हालत तब है जब राजधानी में कोविड टेस्टिंग कम है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1811 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है, उसमें ही 214 पॉजिटिव निकले हैं. ट्रेंड की बात करें तो दिल्ली में मामलों की ट्रैजेक्ट्री सिर्फ ऊपर की ओर जा रही है. इससे पहले शनिवार को 4.98 फीसदी संक्रमण दर के साथ 139 मामले सामने आए थे. जबकि, शुक्रवार को 152 मामले सामने आए थे और 6.66 फीसदी संक्रमण दर रही थी.

Advertisement

वैसे दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वहां पर पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात ये है कि अब एक बार फिर राज्य में कोविड की वजह से मौतें भी होने लगी हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. वहां भी मायानगरी मुंबई में केस का बढ़ना ज्यादा चिंता बढ़ा गया है. इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में 437 मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक कोरोना के 81 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

क्या कह रहे एक्सपर्ट?

कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि XBB.1.16 की वजह से मामले बढ़ रहे हैं. डॉ. गुलेरिया का कहना है कि मामले भले ही बढ़ रहे हों लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे गंभीर बीमारी नहीं हो रही है और न ही मौतों की संख्या बढ़ रही है.

वैसे इस समय देश में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं. जानकार मानते हैं इस वजह से भी कोरोना केसों में बढ़ोतरी हुई है. असल में कई लोग इस वजह से अपना टेस्ट करवा रहे हैं और इसलिए कई की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल रही है. एक्सपर्ट अभी इन बढ़ते मामलों को किसी लहर का संकेत नहीं मानते हैं, सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की नसीहत दे रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement