Advertisement

Corona in Delhi: पिछले 24 घंटे में 6028 नए मामले, 31 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना की पीक गुजर चुकी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

Corona in Delhi Corona in Delhi
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में 42607 लोगों का कोरोना टेस्ट
  • 100 फीसदी लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना की पीक गुजर चुकी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों ने दम तोड़ दिया है. संक्रमण दर भी 10.55% फीसदी पर पहुंच चुका है. सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि जल्द ही दिल्ली को पाबंदियों से मुक्त कर दिया जाएगा.

Advertisement

लेकिन इन आंकड़ों के बीच दो आंकड़े ऐसे भी हैं जो चितां का विषय बने हुए हैं. दिल्ली में मामले जरूर कम हो गए हैं,लेकिन मरने वाले मरीजों की तादाद में ज्यादा फर्क नहीं आया है. आज भी तीस से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी विवाद है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी में सिर्फ 42607 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. अगर दो हफ्ते पहले तक की बात करें जब दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आ रहे थे, तब राजधानी में 90 हजार से भी ज्यादा टेस्ट किए गए थे. ऐसे में दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग काफी कम कर दी गई है.

वैसे अब कोरोना के कम होते मामलों के बीच टीकाकरण को तेज कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है. वहीं 80 फीसदी को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. अब दिल्ली में तो स्थिति सुधर रही है, लेकिन केरल में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं. वहां पर रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 55,475 नए मामले सामने आ गए हैं. वहां पर अब महाराष्ट्र से भी ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कर्नाटक में भी स्थिति विस्फोटक दिखाई पड़ती है. रोज के 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement