Advertisement

दिल्ली में लगातार छठवें दिन कोरोना के नए केस 100 से कम, मौत का आंकड़ा 25 हजार पार

24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में  कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25 हजार पहुंच गया है. ऐसे में राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 833 पहुंच गयी है. वहीं होम आइसोलेशन में अब 269 मरीज हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • दिल्ली में थमने लगी कोरोना की रफ़्तार
  • छठवें दिन सौ के अंदर कोरोना केस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन कम होते नजर आ रहे हैं. जहां सोमवार को साल का सबसे कम आंकड़ा 54 नए कोरोना केस दर्ज हुए. वहीं मंगलवार को 24 घंटे में 79 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के आंकड़ों में लगातार छठवें दिन सौ से कम कोरोना केस दर्ज किये गये हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर भी घटकर 0.11 फीसदी पहुंच गयी है. 

Advertisement

इसके अलावा 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25 हजार पहुंच गया है. ऐसे में राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 833 पहुंच गयी है. वहीं होम आइसोलेशन में अब 269 मरीज हैं. बताया जा रहा है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.06 फीसदी हुई है. इसके साथ ही रिकवरी दर भी लगातार दूसरे दिन 98.19 फीसदी है. 


बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 79 नए केस सामने आने के साथ कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 14,34,687 हो गया है. वहीं 24 घंटे में 154 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके साथ ही डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,08,853 पहुंच गया है.

हालांकि आंकड़ों को देखकर देश में कोरोना की चिंताओं से इसलिए मुक्त नहीं हुआ जा सकता क्योंकि एसबीआई की एक स्टडी के अनुसार भारत में अगस्त के मध्य तक खतरनाक कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना है, जबकि मामले सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं. एसबीआई रिसर्च द्वारा प्रकाशित कोविड -19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement