Advertisement

केजरीवाल को आदेश गुप्ता का पत्र, पूछा- दिल्ली के अस्पतालों में अन्य राज्यों के कितने मरीज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में आदेश गुप्ता ने पूछा है कि दिल्ली में अभी तक कितने राज्यों के लोगों का इलाज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में हो रहा है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

  • दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
  • आदेश गुप्ता ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में हर रोज हजारों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में आदेश गुप्ता ने पूछा है कि दिल्ली में अभी तक कितने राज्यों के लोगों का इलाज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में हो रहा है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वाले दूसरों राज्यों के लोगों का आंकड़ा भी पूछा गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पत्र में लिखा है कि सरकार ये स्पष्ट करे कि आखिर दिल्ली पर अन्य राज्यों के मरीजों का कितना दबाव है. दिल्ली में लगभग 32 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा है और इसमें अधिक से अधिक 20 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका उपचार अस्पतालों में भर्ती करके हुआ है, बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

आदेश गुप्ता का पत्र

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में लिखा है कि यह आश्चर्यजनक है कि लगभग 3500 सरकार और 7000 निजी अस्पतालों के रोगी बिस्तरों की उपलब्धता बताने वाली सरकार कह रही है कि रोगी बिस्तरों की कमी है और अन्य राज्यों के मरीजों का दबाव है.

स्पष्ट आंकड़े हो जारी

आदेश गुप्ता ने पत्र में कहा है कि दिल्ली बीजेपी मांग करती है कि दिल्ली सरकार राजनीतिक हताशा में गुमराह करने वाले बयान जारी करने की जगह स्पष्ट आंकड़ा जारी करे. दिल्ली सरकार बताए कि कितने मरीज हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से लिखे गए इस पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सरकार बताए कि कोरोना से मृत मरीजों में से कितने अन्य राज्यों के हैं. साथ ही सरकार ये भी बताए कि कितने प्रवासी मजदूरों का दिल्ली में कोरोना का उपचार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement