Advertisement

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 77 नए केस, पिछले 24 घंटे में 1 की मौत

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों और मौत की संख्या में गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. इस महामारी की वजह से यहां पर अब तक 25,021 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में 76 मरीज डिस्चार्ज, 14,09,572 मरीज हुए ठीक
  • फिलहाल दिल्ली में होम आइसोलेशन में 215 मरीज
  • राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी दर लगातार छठे दिन 98.2 फीसदी

देश के कई अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब घटकर 0.1 फीसदी हो गया है. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान राजधानी में एक मरीज की मौत हुई.

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों (corona virus cases in delhi) और मौत की संख्या में गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. इससे महामारी की वजह से यहां पर अब तक 25,021 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी हो चुकी है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 688 हो गई है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 14,35,281 हो गई है. फिलहाल यहां पर 215 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सोमवार को 45 नए मामले सामने आए थे.

इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली में गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर कार्रवाई

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.04 फीसदी रही है. जबकि रिकवरी दर लगातार छठे दिन 98.2 फीसदी रही. पिछले 24 घंटे में 76 मरीज डिस्चार्ज हुए. जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,09,572 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 24 घंटे में हुए 76,095 टेस्ट हुए, जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,25,03,065 (RT-PCR टेस्ट 54,159 और एंटीजन 21,936) तक पहुंच गया. अभी भी कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 472 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement