Advertisement

कोरोनाः निजामुद्दीन थाने पहुंची यूपी पुलिस, हिमाचल प्रदेश की सीआईडी भी

मरकज से तबलीगी जमात के डेढ़ हजार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है. लोगों को निकालने का कार्य चल रहा है और मौके पर अन्य राज्यों की पुलिस और सीआईडी की टीमें भी अब पहुंचने लगी है. उत्तर प्रदेश पुलिस और हिमाचल प्रदेश की सीआईडी की एक टीम भी निजामुद्दीन पहुंच गई है.

मरकज से तबलीगी जमात के डेढ़ हजार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है (फाइल फोटोः PTI) मरकज से तबलीगी जमात के डेढ़ हजार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है (फाइल फोटोः PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

  • कई राज्यों का कनेक्शन जुड़ने के बाद बढ़ी चिंता
  • सभी अपने-अपने नागरिकों की जुटा रहे जानकारी

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से तबलीगी जमात के डेढ़ हजार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है. लोगों को निकालने का कार्य चल रहा है और मौके पर अन्य राज्यों की पुलिस और सीआईडी की टीमें भी अब पहुंचने लगी हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस और हिमाचल प्रदेश की सीआईडी की एक टीम भी निजामुद्दीन पहुंच गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी लोग जमात में आए थे. मेरठ से आए जमाती निजामुद्दीन में ही हैं. ऐसे में यूपी पुलिस की एक टीम मेरठ से निजामुद्दीन पहुंच गई है. इस संबंध में मेरठ पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि हम मेरठ के लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ के जमाती अभी यहीं थे, उनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की सीआईडी की टीम भी निजामुद्दीन पहुंची. हिमाचल प्रदेश से कई लोग जमात में शामिल होने आए थे. निजामुद्दीन स्थित मरकज की बिल्डिंग में जमात के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आए थे. यह खुलासा होने के बाद कई राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं. कई राज्यों की पुलिस अपने यहां के नागरिकों की जानकारी लेने के लिए निजामुद्दीन थाने पहुंच रही हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि निजामुद्दीन स्थित मरकज से देश के अलग-अलग हिस्सों में गए 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं, 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर में एक, जबकि तेलंगाना में छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से संक्रमित लोगों के कई राज्यों में जाने और देश के अलग-अलग हिस्सों के लोगों के जमात में आने की खबर से हड़कंप मच गया है. जमात से लौटे लोगों के लिए 19 जिलों में सर्च करने का अभियान चलाया जा रहा है.

LIVE: देश में 1400 पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 41 मौत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement