Advertisement

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर की कोरोना से मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर पूर्णिमा विद्यार्थी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

  • दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज
  • दिल्ली में 2000 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं अब दिल्ली में पूर्व उपमहापौर पूर्णिमा विद्यार्थी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर पूर्णिमा विद्यार्थी का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. पूर्णिमा विद्यार्थी का बीएल कपूर अस्पताल में इलाज चल रहा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पूर्णिमा विद्यार्थी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी शोक जताया है. आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व उपमहापौर पूर्णिमा विद्यार्थी के निधन का शोक समाचार मिला. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में कितने मामले?

Advertisement

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेज हो चुकी है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 53116 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या दो हजार के पार हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कारण 2035 लोगों की जान जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement