Advertisement

कोरोना वायरस ने तोड़ी टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री की कमर, दिल्ली पर सबसे ज्यादा मार

कई टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर्स ने मांग की है कि सरकार को एडवाइजरी जारी करनी चाहिए. साथ ही होटल इंडस्ट्री और एयरलाइंस को इंटरनेशनल टिकट रद्द कराने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान करना चाहिए.

चीन से शुरू हुई थी कोरोना वायरस की महामारी (फोटोः पीटीआई) चीन से शुरू हुई थी कोरोना वायरस की महामारी (फोटोः पीटीआई)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

  • अकेले दिल्ली-एनसीआर में इंडस्ट्री को 200-300 करोड़ का नुकसान
  • थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया के लिए क्रूज बुकिंग भी धड़ल्ले से रद्द

कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ दुनिया भर में जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, टूरिज्म इंडस्ट्री का नुकसान भी वैसे ही बढ़ रहा है. यहां तक कि भारत में भी दिल्ली में टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स को बड़ी संख्या में टूर बुकिंग्स रद्द करनी पड़ रही हैं.

Advertisement

कृष्णा हॉलीडेज़ के संस्थापक और ‘द इंडीजिनियस फेडरेशन ऑफ टूरिज़्म इंटिग्रिटी (TIFTI) के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने इंडिया टुडे को बताया, 'चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाद कोरोना वायरस ने ‘टूर एंड ट्रैवल’ को यूरोप, सिंगापुर, इटली और फ्रांस में मारना शुरू कर दिया है. वीकेंड डेस्टिनेशन के नाम से मशहूर दुबई के लिए पहले से हो रखी बुकिंग भी बड़े पैमाने पर रद्द हो रही हैं.'

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से सहमीं दीपिका, पेरिस फैशन वीक का दौरा किया रद्द

श्रीवास्तव ने कहा, 'भारतीय टूरिस्ट मार्च से अक्टूबर के बीच अमूमन यात्राओं के लिए बुकिंग कराते हैं. मार्च और अप्रैल भारतीय पर्यटकों के लिए घरेलू और इंटरनेशनल, दोनों सर्किट में ही पीक सीजन माने जाते हैं. क्योंकि तब तक परीक्षाएं निपट गई होती हैं. दुबई के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग 15 मार्च से 1 अप्रैल के बीच यात्रा की होती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से फ्लाइट और होटल बुकिंग्स दोनों ही बड़ी संख्या में रद्द हो रही हैं.”

Advertisement

यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: दिल्ली में कोरोना की एंट्री, कुछ देशों की यात्रा पर बैन लगा सकती है मोदी सरकार

श्रीवास्तव के मुताबिक 90 फीसदी होटल और फ्लाइट बुकिंग रद्द हो चुकी है. थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया के लिए होने वाली क्रूज बुकिंग भी धड़ल्ले से रद्द हुई हैं. इससे दिल्ली और एनसीआर में ही ट्रैवल इंडस्ट्री को 200-300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

उपभोक्ताओं की जेब पर भी चोट

राजधानी के ही एक और टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'कोरोना वायरस ने न सिर्फ टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री की कमर तोड़ी है बल्कि इसने उपभोक्ताओं की जेब को भी भारी चोट पहुंचाई है. फ्लाइट टिकट कैंसल करने के लिए एयरलाइंस उनसे भारी कैंसेलेशन चार्ज वसूल कर रही हैं. यूरो और अमेरिका के यात्रियों ने कोरोना के डर से भारत की बुकिंग्स भी जमकर रद्द कराई हैं जबकि यहां अभी इक्का-दुक्का ही केस पॉजिटिव पाए गए हैं.”

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट स्थगित

कई टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स ने मांग की है कि सरकार को एडवाइजरी जारी करनी चाहिए. साथ ही होटल इंडस्ट्री और एयरलाइंस को इंटरनेशनल टिकट रद्द कराने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान करना चाहिए.

Advertisement

चुनौती भरे होंगे अगले 6 माह

शैलेंद्र श्रीवास्तव ने इंडिया टुडे को बताया कि अगले 6 महीने टूर और ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए बहुत चुनौती भरे होने वाले हैं. ये बात सिर्फ न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि पूरे देश के लिए लागू होती है. जब तक कोरोनावायरस पर प्रभावी रोक नहीं लग जाती तब तक देश में आने वाले और देश से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या घटती जाएगी. ऐसे में टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री का नुकसान भी बढ़ता जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement