Advertisement

वैक्सीनेशन पर कांग्रेस का आरोप- प्राइवेट हॉस्पिटल में टीका लगवाने के लिए लोगों को मजबूर कर रही दिल्ली सरकार

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली सरकार लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर कर रही है.

दिल्ली में जारी है वैक्सीन की किल्लत (सांकेतिक तस्वीर-PTI) दिल्ली में जारी है वैक्सीन की किल्लत (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • वैक्सीनेशन के लिए दर-दर भटक रहे लोग
  • दिल्ली में सिर्फ 5 फीसदी लोगों को लगा टीका
  • दिल्ली में सिर्फ 5 फीसदी लोगों को लगा टीका

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में कांग्रेस ने भी दोनों पार्टियों पर हमला करना शुरू कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी तब पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करने का दावा आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से किया गया था लेकिन अब तक केवल 5 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है. 

Advertisement

कांग्रेस ने कहा कि अभी एक महीना भी नहीं हो पाया, दिल्ली में तकरीबन 400 वैक्सिनेशन सेंटर बंद कर दिए गए. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन लेकिन उनको वैक्सीन नहीं मिल रही है. प्राइवेट अस्पतालों में आज भी वैक्सीन मौजूद है, जिसकी कीमत 950 से 1250 रुपये तक है, जिसे लोग लगवा रहे हैं.

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर में लोगों के काम धंधे बंद हो चुके हैं. अस्पतालों में इलाज कराने गए तो निजी अस्पतालों ने लाखों रुपए के बिल बना दिया. ऐसी स्थिति में आकर लोगों को वैक्सीन भी खरीद कर लगवानी पड़ रही है. लोगों पर बोझ बढ़ रहा है. 

Corona cases: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1568 नए केस, 156 मरीजों ने गंवाई जान
 
कांग्रेस ने यह भी कहा कि एक परिवार में अगर 4 सदस्य हैं और हर सदस्य को, अगर प्राइवेट अस्ताल में वैक्सीन लगवानी हो तो उसे 4 से 5 हजार का खर्च महामारी के दौर में भी उठाना पड़ेगा. लोग निजी अस्पतालों में नहीं, सरकार से फ्री वैक्सीन चाहते हैं. 

Advertisement

AAP पर वैक्सीन को लेकर बरसी कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस मुखिया ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए मजूबर किया जा रहा है. कांग्रेस  की मांग है दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन दी जाए, साथ में प्राइवेट अस्पतालों से वैक्सीन का कोटा वापस ले कर अपने सेंटरों को शुरू करें, जिससे लोग वैक्सीनेट हो सकें.

 

वैक्सीन शॉर्टेज को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

'सरकार कर रही लोगों की जान से खिलवाड़'

कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में लगभग 14 लाख कोरोना मरीज हैं, 23,409 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में जो काम मेडिकल क्षेत्र में होना चाहिए था वो नहीं हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक सिर्फ 5 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में लगभग ढाई करोड़ वैक्सीन की जरूरत है. 1 मई से जब वैक्सीनेशन 18 साल से ऊपर के लोगों का शुरू हुआ था, अब उनकी दूसरी  डोज का वक्त आ रहा है. अगर समय रहते उनको वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं दी गई तो पहला डोज भी बेसअर हो जाएगा. ऐसे में सरकार इन तमाम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है.

'वैक्सीन के लिए भटक रहे लोग'

कांग्रेस का कहना कि वैक्सीन कार्यक्रम के अनुसार 25 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकार को खरीदनी है. 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी और 25 फीसदी निजी अस्पतालों को मिलेंगी. दिल्ली सरकार ने वैक्सीन खरीदने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए,यही वजह है जिसके कारण तमाम सेंटर बंद पड़े हैं और लोगों को मजबूरन प्राइवेट हॉस्पिटलों का रुख करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-
लखनऊ में नया खतरा! पानी में मिला कोरोना वायरस, PGI के टेस्ट में खुलासा

कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मौत का खतरा? नोबेल विजेता के वायरल मैसेज की ये है सच्चाई

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement