Advertisement

दिल्ली में सदर बाजार तीन दिनों तक बंद, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर हुई कार्रवाई

पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई हैं. प्रशासन ने सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर कुतुब रोड मार्केट के इलाके को अगले 3 दिनों तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

दिल्ली के सदर बाजार में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां (फोटो-PTI) दिल्ली के सदर बाजार में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • बाजारों में लापरवाह दिख रही है भीड़
  • मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग नदारद
  • प्रशासन ने लापरवाही पर दिखाई सख्ती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चर्चित सदर बाजार इलाके में एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोगों ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. बाजार में न तो लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए, न ही लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आया. सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का लोगों ने पालन नहीं किया, नतीजन प्रशासन ने सदर बाजार मार्केट को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement

प्रशासन के आदेश के मुताबिक सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर मार्केट इलाके को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने शनिवार को यहां भारी भीड़ देखा, जिसके बाद कोविड नियमों को तोड़ने पर ऐसा फैसला लिया है. 

सेंट्रल दिल्ली प्रशासन ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की रात 10 बजे तक सदर बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले सदर बाजार के रूई मंडी मार्केट को भी भारी भीड़ के चलते बंद करने का आदेश दिया गया था. लगातार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

दिल्ली में गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर कार्रवाई

कोरोना गया नहीं कि लापरवाही शुरू!

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन कोरोना गया नहीं है लेकिन दिल्ली में भी लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह हो गए हैं. तीसरी लहर रोकने के दावे भले ही किए जा रहे हों लेकिन हकीकत में लोगों ने कोरोना नियमों को ताक पर रखा है. 

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है. दिल्ली के गफ्फार और नाईवाला मार्केट को भी कोरोना नियमों को तोड़ने पर बंद किया जा चुका है. लोगों की कोविड नियमों को लेकर लापरवाही कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को बढ़ा सकती है.

लाजपत नगर में भी हुआ था एक्शन!

इससे पहले कोरोना नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली के लाजपत नगर 2 की सेंट्रल मार्केट को बंद कर दिया गया था. लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन से जवाब भी मांगा था. यहां भी लोग कोरोना संकट के बीच लापरवाह नजर आए थे. बाजरों में भारी भीड़ देखी जा रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement