Advertisement

Coronavirus: दिल्ली में घटी कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटे में 4448 नए केस, 265 मरीजों ने गंवाई जान

दिल्ली में बढ़ता कोरोना संकट काबू होता नजर आ रहा है. लगातार लॉकडाउन और पाबंदियों के बाद कोरोना संक्रमण की दर घटकर 7 फीसदी के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर 9,403 लोग घर लौट चुके हैं.

Delhi में घटने लगे कोरोना केस लेकिन मौत के आंकड़ों में नहीं आ रही कमी (फोटो-PTI) Delhi में घटने लगे कोरोना केस लेकिन मौत के आंकड़ों में नहीं आ रही कमी (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • दिल्ली में 7 फीसदी के नजदीक पहुंची संक्रमण दर
  • कुल एक्टिव कोरोना केस हैं 50,863
  • 24 घंटे में 265 मरीजों ने गंवाई जान

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर कम होती नजर आ रही है लेकिन मौत के आंकड़े अब भी नहीं थम रहे हैं. दिल्ली में कोविड संक्रमण की दर घटकर 7 फीसदी के करीब पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण की दर 6.89 फीसदी है, जो दिल्ली वासियों के लिए राहत भरी खबर है. हालांकि मौत के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं. 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 4,482 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से 265 मरीज संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल 65,004 कोरोना टेस्ट किया गया था. मंगलवार तक कुल 9,403 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, या अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले अब 50,863 हैं. होम आइसोलेशन में रहने वाली मरीजों की संख्या 31,197 है, जिन पर दिल्ली सरकार कड़ी नजर रख रही है. तमाम पाबंदियों और स्वास्थ्य सेवाओं के बाद भी मौत के आंकड़े अब भी कम नहीं हो रहे हैं. 

घटने लगी संक्रमण की रफ्तार

5 अप्रैल के बाद से एकदिन में सबसे केस आज दर्ज हुए हैं. 5 अप्रैल को सबसे कम कुल 3,548 नए केस सामने आए थे. इसे बड़ी गिरावट के रूप में देखा जा रहा है. 7 फीसदी तक संक्रमण की दर घटने को बड़ी राहत माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- गंगा किनारे टायर-डीजल डालकर पुलिस ने जलवा दी डेड बॉडी, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

यह दर 7 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 7 अप्रैल को यह दर 6.1 फीसदी थी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 22,111 तक पहुंच गया है. कोरोना के एक्टिव मामले 50,863 हैं, जो कि 14 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. 14 अप्रैल को ये आकंड़ा 50,736 था.

कम हुए कोरोना के एक्टिव मामले

कोरोना के एक्टिव मामलों की दर भी घटी है. अब यह दर 3.62 पर पहुंच गई है. 8 अप्रैल के बाद यह सबसे कम दर है. 8 अप्रैल को यह दर 3.32 फीसदी थी. रिकवरी रेट में भी बड़ा अंतर आया है. रिकवरी रेट बढ़कर 94.79 फीसदी हो गई है. 8 अप्रैल के बाद यह सबसे ज्यादा है. 8 अप्रैल को 95.08 फीसदी यह दर थी.

कोरोना के कुल आंकड़े दिल्ली में 14,02,873 तक पहुंच गए हैं. अब तक 13,29,899 लोग कोविड से ठीक होकर रिकवर हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 1,84,07,486 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 57,805 हो गई है. वहीं कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.58 फीसदी है. 

Advertisement

दिल्ली में सातवें दिन भी नहीं लगेगी कोवैक्सीन

दिल्ली में कोवैक्सीन की किल्लत लगातार सातवें दिन भी बनी हुई है. 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों को लगातार सातवें दिन भी को वैक्सीन नहीं लगेगी. वहीं कोविशील्ड का 3 दिन का स्टॉक बचा है. आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी के मुताबिक हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए सिर्फ 2 दिनों की कोवैक्सीन बची है. वहीं 4 दिन की कोवीशील्ड वैक्सीन बची है. दिल्ली को 45 से अधिक उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन की 62,240 डोज मिली है. कल 1,13,142 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 46,94,970 तक पहुंच गया है.

18+ के लिए 99 जगहों पर जारी है वैक्सीनेशन

दिल्ली में अभी 474 जगह के 623 सेंटर्स पर 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, वहीं18 से अधिक उम्र वालों के लिए 99 जगहों के 368 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन जारी है. आतिशी ने यह भी कहा कि आने वाले हफ्ते से 18+ का वैक्सीनेशन बन्द हो जाएगा, क्योंकि सप्लाई नहीं मिल रही है और स्टॉक 3 दिन का ही है.  CoWIN पोर्टल आज डाउन है, इसलिए आज वैक्सीन का स्टॉक पोजिशन हम नहीं बता पा रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिस तरह से 45+ के लिए स्टॉक मिल रहा है, उसी तरह 18+ के लिए भी वैक्सीन की सप्लाई मिलेगी. अब तक इस आयु वर्ग के मात्र 7 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगी है. कोरोना की दूसरी लहर ने युवाओं को बहुत प्रभावित किया है, इसलिए इस आयुवर्ग को जल्द से जल्द वैक्सीन देना जरूरी है. इसलिए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि 18+ के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उप्लब्ध कराएं.

यह भी पढ़ें- 
कोरोना से मौत पर केजरीवाल सरकार परिजनों को देगी 50 हजार मुआवजा, बच्चों को भी पढ़ाएगी

कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं 300 से ज्यादा पत्रकार, दूसरी लहर ने बरपाया ज्यादा कहर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement