Advertisement

कोरोना: 6 लाख टेस्टिंग किट से 7 लाख मास्क तक, दिल्ली को मोदी सरकार से मिले और 'हथियार'

केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए साउथ कोरिया से 6 लाख टेस्टिंग किट मंगाई हैं. इसमें से 50 हजार से ज्यादा टेस्टिंग किट गुरुवार को ही दिल्ली सरकार को सौंप दी गई थीं.

दिल्ली में कोरोना के हालात पर दो बार हो चुकी है बैठक (फोटो-PTI) दिल्ली में कोरोना के हालात पर दो बार हो चुकी है बैठक (फोटो-PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

  • दिल्ली में 169 टेस्टिंग सेंटर दिए गए हैं
  • अब दिल्ली में तीन गुना कोरोना टेस्टिंग
  • केंद्र 500 वेंटिलेटर दिल्ली सरकार को देगा
  • दिल्ली सरकार को 7,32,000 मास्क दिए गए

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए साउथ कोरिया से 6 लाख टेस्टिंग किट मंगाई है. इसमें से 50 हज़ार से ज्यादा टेस्टिंग किट गुरुवार को ही दिल्ली सरकार को सौंप दी गई थीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर कल दोनों गृह राज्य मंत्री ने रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर का दौरा किया था.

Advertisement

केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली में 169 टेस्टिंग सेंटर दिए गए हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में अभी प्रतिदिन 5000 टेस्टिंग हो रही हैं. गुरुवार से इस टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 18 हजार से 20 हजार की जा रही है. यानी 3 गुना टेस्टिंग अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में होगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गृह मंत्रालय से यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली में फिलहाल 431 वेंटिलेटर हैं. केंद्र सरकार अब 500 और वेंटिलेटर दिल्ली को दे रही है जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार बेहतर तरीके से किया जा सके.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में अभी कोरोना से लड़ने के लिए 350 एंबुलेंस हैं. गृह मंत्रालय 650 और एंबुलेंस दिल्ली सरकार को दे रहा है जिससे इसकी संख्या बढ़कर करीब 1000 हो जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने 6 लाख टेस्टिंग की नई किट मंगवाई है जिसमें से 50000 किट पहले ही दिल्ली सरकार को दी जा चुकी हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली सरकार को 7,32,000 मास्क दिए जा चुके हैं. साथ ही 4,41,390 पीपीई किट्स दिल्ली को कोरोना से लड़ने के लिए दी गई हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यही नहीं, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 25 लाख टैबलेट दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से दी गई हैं. दिल्ली को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नए तरीके के इक्विपमेंट्स भी दिए गए हैं, जिनकी कीमत 277 करोड़ बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement