
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब थोड़ा काबू में होता दिखाई तो दे रहा है, लेकिन ये अभी भी पहले जितना ही जानलेवा बना हुआ है. दिल्ली में संक्रमण दर और संक्रमण के नए मामले दोनों कम तो हो रहे हैं, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ रही है. राजधानी में सोमवार को 319 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन मंगलवार को 347 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यानी, एक दिन में ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 8% से ज्यादा बढ़ गई.
दिल्ली सरकारी की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 12,481 नए संक्रमित मिले हैं. ये आंकड़ा 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है. उस दिन 11,491 नए मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं ये लगातार 5वां दिन है जब नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर में भी कमी आई है. 10 मई को यहां संक्रमण दर 19.10% थी, जो आज घटकर 17.76% हो गई.
राजधानी दिल्ली में 5 दिन का ट्रेंड
तारीख | नए मामले | नई मौतें |
7 मई | 19,832 | 341 |
8 मई | 17,364 | 332 |
9 मई | 13,336 | 273 |
10 मई | 12,651 | 319 |
11 मई | 12,481 | 347 |
हालांकि, इसके इतर मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 273 मरीजों की जान गई थी. सोमवार को ये संख्या बढ़कर 319 पहुंच गई और अब मंगलवार को 347 मरीजों की जान चली गई. ये बताता है कि दिल्ली में संक्रमण ने रफ्तार भले ही कम कर ली हो, लेकिन इससे होने वाली मौतें अभी कम नहीं हुई हैं.
दिल्लीः 10 दिन में तैयार हुआ 500 बेड का अस्पताल, ICU-वेंटिलेटर उपलब्ध
राजधानी में अब तक 13,48,699 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 20,010 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 83,809 मरीजों का इलाज चल रहा है.
वैक्सीनेशनः कुछ ही दिन का स्टॉक बचा
वहीं, आप नेता आतिशी ने वैक्सीनेशन का बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि अब राजधानी में कुछ ही दिन का स्टॉक बचा है. उन्होंने बताया कि 45+ उम्र वालों के लिए 3,98,000 और 18 से 44 साल की उम्र वालों के लिए 2,19,000 वैक्सीन की डोज बची हुई हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. जिन 125 सेंटर पर कोवैक्सीन लगाई जा रही थी, वो कल से बंद हो जाएंगे. जबकि, कोविशील्ड का स्टॉक भी तीन दिन का ही बचा है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक कोविशील्ड के 2,67,690 डोज केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को मिलने की संभावना है. अगर इतनी डोज आज शाम तक मिल गई तो 18 से 44 साल के लोगों के लिए 6 दिन का स्टॉक हो जाएगा.