Advertisement

Corona In Delhi: कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली में 7 नए केस

कोरोना वायरस देश में एक बार फिर पांव पसरता दिख रहा है. राजधानी दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में भी संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है. इसमें 17 मरीज होम आइसोलेट हैं और 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजधानी में कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.39 प्रतिशत हो गया है.  

दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट की स्थिति है. बोधगया में सात विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार से नए दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा समेत हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू हुई है, जिसमें प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों के दो प्रतिशत के टेस्ट पर जोर दिया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया था कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य की जाएगी. इन देशों से भारत आने वाले यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने या बुखार होने पर अलग रखा जाएगा.

गाइडलाइंस के मुताबिक राज्यों को हर जिले में कोविड नियमों के तहत आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा गया है.उनसे कहा गया है कि नए वेरिएंट का समय से पता लगाया जा सके इसलिए ज्यादा से ज्यादा केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए जाएं.

Advertisement

अस्पतालों में कोविड से निपटने के संसाधनों और स्टाफ को तैयार रहने के निर्देश देने को कहा गया है. इसे अलावा कहा गया है कि तैयारी देखने के लिए ड्राय रन भी करा सकते हैं.राज्यों से वैक्सिनेशन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा बूस्टर डोज का कवरेज बढ़ाने के लिए भी कहा गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement