Advertisement

कोरोना: दिल्ली की कॉलोनियों में सब्जीवालों की आधार कार्ड से एंट्री, नाम हो रहा दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई कॉलोनियों में सब्जी बेचने वालों से आधारकार्ड मांगा जा रहा है. उनका नाम पूछा जा रहा है. आरडब्ल्यूए से जुड़े लोग आधार चेक करते हैं, इसके बाद ही इन्हें कॉलोनियों में जाने दिया जा रहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

  • आरडब्ल्यूए की सफाई- डर से बरत रहे एहतियात
  • कहा- एमसीडी देखे, किसी तरह का खतरा तो नहीं

कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. मिल-फैक्ट्रियां बंद हैं, तो रोजी-रोजगार भी. ऐसे में रोज कमाकर खाने वालों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है. इस संकट में उम्मीद की किरण बना सब्जी का व्यवसाय. आवश्यक वस्तुओं में शामिल सब्जी भी उस सूची में शामिल है, जो लॉकडाउन से अप्रभावित है. ऐसे दिहाड़ी मजदूरों ने सब्जी के ठेले लिए और व्यापार शुरू भी कर दिया, लेकिन यह भी उनके लिए इतना आसान नहीं है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की कई कॉलोनियों में सब्जी बेचने वालों से आधारकार्ड मांगा जा रहा है. उनका नाम पूछा जा रहा है. आरडब्ल्यूए से जुड़े लोग आधार चेक करते हैं, इसके बाद ही इन्हें कॉलोनियों में जाने दिया जा रहा. ठेले पर सब्जी और फल बेचने वाले साहिल खान ने बताया कि पहले कोई दिक्कत नहीं होती थी, पर कुछ दिनों से पूछताछ बढ़ गई है. कोई नाम पूछता है तो उसके बाद कॉलोनी में घुसने नहीं देता. कभी कोई आधार कार्ड मांगता है.

इस संबंध में पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वीएस वोहरा ने सांप्रदायिकता की भावना को वजह मानने से इनकार करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ वीडियो वायरल हुए. इसके बाद ही हम एक्टिव हुए ताकि ऐसी कोई घटना न हो और कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सावधानी इसलिए बरती जा रही है क्योंकि लोगों में डर है. आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने कहा कि यह एमसीडी को देखना चाहिए कि जो लोग सब्जियां लेकर बेचने आ रहे हैं, उनसे किसी तरह का खतरा तो नहीं. वे कहां से आ रहे हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

लोग डर की वजह बताते हुए कह रहे हैं कि कहीं सब्जी विक्रेता हॉटस्पॉट एरिया से न आ आ रहा हो. गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली का ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सब्जी विक्रेताओं का धर्म पूछकर उन्हे कॉलोनी में एंट्री दी जा रही थी. तब पुलिस ने इस सिलसिले में मामला भी दर्ज किया था. बता दें कि दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की तादाद और हॉटस्पॉट की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement