
दिल्ली के मुंडका इलाके के बक्करवाला में स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखे गए जमातियों में से एक पर बदसलूकी के आरोपी में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की और थूक दिया.
इसके बाद मामले की सूचना डीएम को दी गई. जहां डीएम के आदेशों के बाद उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इस सेंटर में 120 जमाती क्वारनटीन हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीती रात मुंडका के बक्करवाला क्वारनटीन सेंटर में एक जमाती द्वारा एक कर्मचारी से अभद्रता और उस पर थूक फेंकने के बारे में पता चला था. उक्त कर्मचारी ने बताया कि जब वह सेंटर में आया तभी जमाती ने अचानक उस पर थूक फेंक दिया और अपशब्द बोलने लगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, बक्करवाला के आइसोलेशन सेंटर में रखे गए ये जमाती अक्सर आइसोलेशन सेंटर की बालकनी में खड़े होकर थूकते और कूड़ा फेंकते नजर आते हैं, जिससे लोगों में डर भी बना हुआ है.