
Omicron in Delhi: कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने डराना शुरू कर दिया है. एक बार फिर से वही हालात बनने शुरू हो गए हैं, जो मार्च-अप्रैल में बने थे. ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट पर है. लेकिन लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो दूसरी ओर सरोजनी नगर मार्केट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो लोगों की लापरवाही को बयां करता है.
ओमिक्रॉन को अब तक बहुत तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है. दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ इतनी है कि पैर रखने की जगह तक नहीं है. सरोजनी नगर मार्केट का जो वीडियो आया है, वो रविवार का है और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिख रहीं हैं. लोग धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने इसके लिए हॉकर्स को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि दुकान के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, इसे हम तय कर सकते हैं लेकिन बाहर जो हो रहा है उसमें हम कुछ नहीं कर सकते. उनका कहना है कि हॉकर्स मार्केट एसोसिएशन की नहीं सुनते हैं. रंधावा कहते हैं कि जो लोग डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं और बगैर मास्क घूम रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.
रंधावा ने कहा कि पिछले दो लॉकडाउन में हमें इतना नुकसान हुआ है कि हम एक और लॉकडाउन को लेकर डरे हुए हैं. स्थिति सुधारने के लिए हम अथॉरिटी के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि मार्केट के 4 गेट हैं और हर गेट पर सैनेटाइजर और थर्मामीटर के साथ गार्ड तैनात हैं.
ये भी पढ़ें-- क्या Omicron वैरिएंट के मरीजों का अलग है इलाज, किस तरह टेस्टिंग? जानिए हर सवाल का जवाब
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा संक्रमण
ओमिक्रॉन के डर के बीच दिल्ली में भी अब संक्रमण बढ़ने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए जो 22 जून के बाद सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट भी 0.20% हो गया है. मंगलवार को 102 और सोमवार को 91 नए मामले सामने आए थे. तीन दिन से पॉजिटिविटी रेट 0.20% है.
नए वैरिएंट को देखते हुए एक दिन पहले ही दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर रोक लगा दी है. रेस्टोरेंट और बार में फिर से 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी को ही अलाउ करने का आदेश दिया गया है. वहीं, शादी समारोह में 200 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है.