Advertisement

डेल्टा के बाद Omicron बना दिल्ली के लिए मुसीबत, नए मरीजों में से 54 फीसदी नए वैरिएंट से संक्रमित मिले

Coronavirus Omicron in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तेजी से फैलने लगा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि नए मामलों में 54 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के करीब पहुंच गया है. (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के करीब पहुंच गया है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 मामले
  • बीते दिन 57 नए मामले सामने आए

Coronavirus Omicron in Delhi: दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. पहले डेल्टा और अब ओमिक्रॉन दिल्ली के लिए मुसीबत बन गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 320 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बताया कि दिल्ली में जितनी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, उसमें से 54 फीसदी ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.

Advertisement

सत्येंद्र जैन के ऑफिस से जारी बयान में बताया गया है कि जीनोम सीक्वेंसिंग में कोरोना के नए मामलों में से 54 फीसदी में ओमिक्रॉन है. इससे पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्येंद्र जैन ने माना था कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है.  

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि धीरे-धीरे अब ओमिक्रॉन कम्युनिटी में फैल रहा है और आने वाले समय में इसका अनुपात और बढ़ेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अभी तक जो ओमिक्रॉन विदेश से लौटे यात्रियों में ही मिल रहा था, अब वो ऐसे लोगों में भी मिल रहा है जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ये भी पढ़ें-- Omicron symptoms: गले में खराश, सर्दी-जुकाम या ओमिक्रॉन का संक्रमण? जानें- कब है अलर्ट होने की जरूरत

उन्होंने ये भी बताया कि अभी जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं और ज्यादातर को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया था कि 900 पॉजिटिव मरीजों में से 200 को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी. इनमें भी 115 ऐसे थे जिन्हें एहतियाती तौर पर भर्ती किया गया था. जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों को दवाओं का तीन महीने का बफर स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को सत्येंद्र जैन ने बताया था कि एयरपोर्ट पर लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ रही है और कुछ दिन बाद वो संक्रमित मिल रहे हैं. लेकिन इस दौरान वो लोग अपने परिवारों को संक्रमित कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement