Advertisement

दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण शुरू, हर वार्ड से लिए जाएंगे सैंपल

सीरो सर्वे के तीसरे चरण की मंगलवार को शुरुआत हो गई. इस बार सीरो सर्वे वार्ड स्तर पर कराया जाएगा. इस बार सभी 272 वार्ड से सैंपल लिए जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • एक सप्ताह तक लिए जाएंगे सैंपल
  • 10 दिन में आएगा सर्वे का रिजल्ट
  • स्वास्थ्य मंत्री बोले- डेथ रेट 2.54

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति जानने के लिए सीरो सर्वे के तीसरे चरण की मंगलवार को शुरुआत हो गई. इस बार सीरो सर्वे वार्ड स्तर पर कराया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इस बार सभी 272 वार्ड से सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि छोटे इलाकों में कोरोना की स्थिति का पता लगाया जा सके.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसबार का सैंपल साइज 17 हजार होगा. उन्होंने बताया कि लगभग एक सप्ताह तक सैंपल लिए जाएंगे. इसके बाद 7 से 10 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को दिल्ली में 1358 केस आए थे, 1507 लोग रिकवर हुए हैं. 18 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. अभी तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 74 हजार 748 पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक दिल्ली में 833 कंटेनमेंट जोन्स हैं. कोरोना की संक्रमण दर 9.43 फीसदी है. रिकवरी रेट भी अब 88.08 फीसदी पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि सक्रिय मरीजों की दर 8.36 फीसदी है. डेथ रेट भी 2.54 फीसदी तक आ गई है. पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई. अब तक कोरोना के कारण दिल्ली में 4444 लोग जान गंवा चुके हैं. इसी अवधि में 1507 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 1 लाख 55 हजार 678 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

कोरोना के 14626 एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के कुल 14626 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेशन में 7876 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 14389 टेस्ट हुए हैं. इनमें 5675 टेस्ट आरटीपीसीआर और 8714 टेस्ट एंटीजन के हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 15 लाख 83 हजार 485 टेस्ट हुए हैं. अर्थव्यवस्था और जीडीपी को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह गिरावट 23 फीसदी नहीं, करीब 30 फीसदी की है.

उन्होंने अपनी बात के समर्थन में तर्क दिया कि ये जो वृद्धि दर 6 फीसदी थी, वो भी चली गई है. यह इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है, सबसे बड़ा मुद्दा है कि रोजगार पर इसका असर पड़ेगा. हमारे गांव की अर्थव्यवस्था थोड़ी सी बची हुई है, लेकिन 30 फीसदी डाउन होना बहुत ही खराब स्थिति है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसके लिए केवल कोरोना को जिम्मेदार बताने से कुछ नहीं होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement