Advertisement

नेहरू के काम गिनाते रहे, अपना काम नहीं बताया... राहुल गांधी का PM मोदी पर पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी 3 बातों का प्रधानमंत्री मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया. मैंने पहले भी कहा था कोविड-19 खतरा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बात नहीं मानी.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • 'PM मोदी ने मेरी 3 बातों का जवाब नहीं दिया'
  • राहुल गांधी बोले-चीन-पाक से भारत को खतरा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने PM मोदी को जवाब दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने 3 बातें कही थीं. मैंने कहा था कि 2 हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं, एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों का हिंदुस्तान. साथ ही कहा था कि हमारे संस्थानों को एक के बाद एक कैप्चर किया जा रहा है. इससे देश का नुकसान हो रहा है. साथ ही कहा था कि वर्तमान में चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं,  यह भारत के लिए डेंजरस है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी इन तीन बातों का प्रधानमंत्री मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया. मैंने पहले भी कहा था कोविड-19 खतरा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बात नहीं मानी. साथ ही कहा कि चीन और पाकिस्तान से भारत को खतरा है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए, यह कोई मजाक नहीं है. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी नेहरू के काम गिनाते रहे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं बताया.'

कांग्रेस सच बोलती है इसलिए ये लोग डरते हैं'


राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू जी ने देश की सेवा की. मेरे परदादा को जो करना था, वह किया. यह देश के लोग जानते हैं. इसलिए कोई क्या बात बोल रहा है मुझे इसकी कतई चिंता नहीं है. लेकिन ये लोग कांग्रेस से डरते हैं. क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है. उनका मार्केटिंग का धंधा है. पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में दिया कि कांग्रेस ने क्या नहीं क्या नहीं किया. लेकिन आपने जो वादे किए थे, उनके बारे में कुछ नहीं कहा. कुछ ना कुछ तो है डर तो है.
 

Advertisement

'संसद में साफ तौर पर दिखा मन में छिपा डर'


राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने एक झूठ फैलाया हुआ है इसलिए मन में एक डर तो होगा ही. यह डर संसद में साफ तौर पर देखा गया. पीएम का पूरा भाषण कांग्रेस पर आधारित था. इनके मन में एक घबराहट तो जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement