Advertisement

मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित, CBI ने कहा- जमानत मिली तो पूरा हो जाएगा इनका मकसद

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. आप नेता ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. सीबीआई ने उनकी इस अर्जी का विरोध का करते हुए कहा कि गर जमानत दी गई तो सिसोदिया आगे की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस अंतरिम जमानत याचिका को वापस ले लिया. आप नेता ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी.

मनीष सिसोदिया की इस याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने सुनवाई के दौरान सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध किया और कहा कि सिसोदिया घोटाले के किंगपिन हैं. इसलिए इनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए.जमानत दी गई तो वह सबूतों और गवाहों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दबाव से असर डाल सकते हैं.

Advertisement

तो पूरा हो जाएगा इनका मकसद

सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि पूरी सोसायटी आर्थिक अपराधों से पीड़ित है. इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार कहा था कि भ्रष्टाचार समाज के लिए कैंसर है. अगर जमानत दी गई तो सिसोदिया आगे की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. अगर स्टेज पर जमानत दी गई तो निश्चित रूप से इनका मकसद पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को झटका, 26 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

सीबीआई ने दलील दी कि हम बार-बार कहते हैं कि ये घोटाले के किंगपिन है. इनकी याचिका में देरी का ग्राउंड है. हम बता चुके है कि देरी के क्या कारण हैं. इसी कोर्ट ने अपने पुराने आदेश में भी माना है कि सिसोदिया मास्टरमाइंड हैं. वहीं, इस याचिका पर सिसोदिया की ओर से पिछली ही सुनवाई के दौरान दलीलें दी जा चुकी थी. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया की याचिका पर अपना फैसला 30 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया.

Advertisement

वापस ली अर्जी

अदालत द्वारा फैसला सुरक्षित रख जाने बाद सिसोदिया ने अपनी अंतरिम जमानत अर्जी को वापस ले लिया. सिसोदिया के वकील ने कहा कि अब कोर्ट नियमित जमानत पर फैसला कोर्ट सुरक्षित कर चुकी है. इसलिए अंतरिम जमानत की याचिका वापस ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement