Advertisement

खिड़की एक्सटेंशन रेड केस में मामले से जुड़ा वीडियो देखेगी कोर्ट

खिड़की एक्सटेंशन केस में आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को कोर्ट ने घटना के वक्त रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दस्तावेजों में शामिल करने की इजाजत दे दी है.  20 जुलाई को कोर्ट के सामने घटना के दिन का वीडियो देखा जाएगा.

सोमनाथ भारती (संकेतिक तस्वीर) सोमनाथ भारती (संकेतिक तस्वीर)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

राजधानी दिल्ली में 2014 के खिड़की एक्सटेंशन केस में आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को कोर्ट ने उस वीडियो को दस्तावेजों में शामिल करने की इजाजत दे दी है जो घटना के वक्त रिकॉर्ड किया गया था.

राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश सोमनाथ भारती ने इस मामले में घटना के दिन का वीडियो कोर्ट के सामने पेश करने की इजाजत मांगी थी, कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद भारती को लगता है कि कोर्ट में उनका केस और मजबूत होगा. भारती के मुताबिक उन्होंने ये वीडियो कोर्ट के सामने लाने की इजाजत इसलिए मांगी थी जिससे दिल्ली पुलिस की सच्चाई सबके सामने आ सके. अब 20 जुलाई को कोर्ट के सामने घटना के दिन का वीडियो देखा जाएगा.

Advertisement

सोमनाथ भारती के मुताबिक पुलिस ने अपनी चार्जशीट में घटना वाले दिन का वीडियो नहीं दायर किया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक वीडियो सबसे बड़ा एविडेंस होता है. ऐसे में इस वीडियो के शामिल ना होने के कारण उनका केस सुनवाई के दौरान कोर्ट में कमजोर हो सकता था.

लेकिन उनकी अर्जी को कोर्ट द्वारा स्वीकार करने के बाद वीडियो से जुड़ी तमाम चीजें कोर्ट से जुड़ी सुनवाई में शामिल की जाएंगी. इसके अलावा उस रात दिल्ली पुलिस और सोमनाथ भारती दोनों की तरफ से वीडियोग्राफी हुई थी. 2014 से मामले में शिकायतकर्ता भी कोर्ट में नहीं आ रही है. सुनवाई के दौरान इस पर भी कोर्ट ने पुलिस से सवाल किया है.

क्या है खिड़की एक्सटेंशन रेड केस

आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती समेत 16 लोगों के खिलाफ खिड़की एक्स्टेंशन मामले में केस दर्ज किया गया था. मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ खिड़की एक्सटेंशन में युगांडा मूल के 9 लोगों के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी. साथ ही सोमनाथ भारती पर महिलाओं ने छेड़खानी और बदसलूकी के भी आरोप लगाए थे.

Advertisement

लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों पर सोमनाथ भारती ने सफाई में कहा था कि उन्हें शिकायत मिली थी कि युगांडा के नागरिक उस इलाके में ड्रग्स और वेश्यावृत्ति का व्यापार कर रहे हैं. लिहाजा दिल्ली के कानून मंत्री के तौर पर उन्होंने वहां पुलिस के साथ मिलकर रेड की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement