Advertisement

Delhi: गाय काटने के आरोप में नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, दो गायों के शव और धारदार हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज के पास गाय काटने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है. पुलिस ने मौके से गायों के अवशेष, धारदार हथियार, एक सिरिंज, दवा की बोतल और एक कार बरामद की. आरोपियों ने वीडियो में कबूल किया कि वे पिछले कुछ हफ्तों से यह काम कर रहे थे.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सिग्नेचर ब्रिज के पास गाय काटने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक 16 साल का किशोर भी शामिल है. पुलिस को सुबह 8:20 बजे न्यू उस्मानपुर थाने में घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना देने वाले रूपेश राणा पहले से ही मौके पर मौजूद थे. पुलिस ने वहां से दो गायों के शव, धारदार हथियार, एक सिरिंज, दवा की बोतल और वह कार बरामद की जिससे गायों को लाया गया था.

Advertisement

गाय काटने के आरोप में दो गिरफ्तार 

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी खुद इस अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार कर रहे हैं. वीडियो में आरोपी बताते हुए दिख रहे हैं कि वो पिछले एक-दो हफ्तों से गाय काट रहे थे और उनके तीन और साथी भी इस काम में शामिल हैं.

वीडियो में एक आरोपी कहता है कि हमारे दो साथी कार में बैठकर दो मरी हुई गायों को लेकर भाग गए. यह काम करने वाला मुख्य व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला है. वह हर हफ्ते दो से तीन बार गाय काटता है, हर बार दो-तीन गायों को मारता है.

नाबालिग लड़के ने गुनाह कबूल किया

16 साल के किशोर ने कबूल किया कि उसे सिर्फ 200 रुपये देकर सीलमपुर के पास छोड़ा गया था. आरोपियों ने बताया कि उन्हें इस काम के लिए 500 से 2000 रुपये तक मिलते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement